सिलीगुड़ी. सीपीआइ की ओर से ढलाइ मजदूरों पर पुलिस अत्याचार बंद करने सहित कइ अन्य मांगो को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया. सीपीआइ समर्थित उत्तर बंगाल बिल्डिंग रोड कन्सट्रक्शन यूनियन की ओर से महकमा शासक के कार्यालय तक रैली निकाली गयी और बाद में ज्ञापन सौंपा. संगठन की ओर से उज्जवल चौधरी ने […]
सिलीगुड़ी. सीपीआइ की ओर से ढलाइ मजदूरों पर पुलिस अत्याचार बंद करने सहित कइ अन्य मांगो को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया. सीपीआइ समर्थित उत्तर बंगाल बिल्डिंग रोड कन्सट्रक्शन यूनियन की ओर से महकमा शासक के कार्यालय तक रैली निकाली गयी और बाद में ज्ञापन सौंपा.
संगठन की ओर से उज्जवल चौधरी ने बताया कि मजदूर मशीन के साथ ही अपने कार्य पर जाते हैं. ट्राफिक पुलिस वाले इन मजदूरों को काफी परेशान करते हैं. जिसकी वजह से काम पर जाने से ये मजदूर डर रहे हैं. उनका कहाना है अगर ये श्रमिक मशीन के साथ नहीं जायेंगे तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना होगा जो इनके बस की बात नहीं है.
श्री चौधरी ने कहा कि मजदूरों की समस्या दूर करने का अनुरोध एसडीओ से किया गया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्माण मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा परियोजना में शामिल करने की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम कार्यालय की ओर से भी मजदूरों की कोइ मदद नहीं की जा रही है़ उन्होंने इस मौके पर रात्य की वर्तमान तृणमूल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य में आतंक है़ उस आतंक से समाज को मुक्त करना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी -जलपाइगुड़ी विकास प्राधिकरण में हुये घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने सारधा चिटफंड के साथ जुड़े नेता व मंत्रियों को अविलंब गिरफ्तार करने व सजा देने की मांग की. ज्ञापन में सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी मांग की गयी है.