सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जागरणी संघ के तत्वावधान में आयोजित 15 वां बंगाल सब जुनियर डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 दिसंबर को होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव करेंगे.
टूर्नामेंट सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मैदान में आयोजित किया जाएगा.
उक्त बाते संघ के अध्यक्ष विष्णु साहा ने कहीं. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विजयी टीम को मास्टर प्रीतनाथ मेमोरियल चैलेंज ट्राफी व 10 हजार रुपये कैस तथा रनर टीम को सावित्री देवी जाजोदिया मेमोरियल चैलेंज ट्राफी व 7 हजार रुपये नगद दिये जायेंगे. श्री साहा ने कहा कि टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही हैं.