पुलिस ने बताया कि ये तीनों नकली नोट किसी और को देने के लिये जा रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2015 एवं इस वर्ष अबतक नकली नोटों के कुल 105 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में तीन करोड़ 86 लाख दो हजार रुपये का नकली नोट जब्त किया गया है. इसके अतिरिक्त वर्ष 2014 में नकली नोट के कुल 82 मामले सामने आये थे जिसमें 1 करोड़ 50 लाख, 56 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये गये थे. वर्ष 2013 में 79 नकली नोटों के मामले में पुलिस ने कुल 1 करोड़ 47 लाख 69 हजार रुपये जब्त किये थे. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मालदा में प्रतिवर्ष ही नकली नोट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
चार लाख के जाली नोटों संग तीन गिरफ्तार
मालदा: जिले के कालियाचक थाने के शेरशाही इलाके से पुलिस ने चार लाख के नकली नोट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों की पहचान कालियाचक निवासी सफिकुल शेख(30), रविउल शेख(27) एवं कासिम शेख(30) के रूप में की है. पुलिस का कहना है जब्त किये गये नकली […]
Modified date:
Modified date:
मालदा: जिले के कालियाचक थाने के शेरशाही इलाके से पुलिस ने चार लाख के नकली नोट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों की पहचान कालियाचक निवासी सफिकुल शेख(30), रविउल शेख(27) एवं कासिम शेख(30) के रूप में की है. पुलिस का कहना है जब्त किये गये नकली नोट में सभी नोट एक हजार रुपये के हैं. गिरफ्तार किये गये तस्करों को बुधवार को मालदा अदालत में पेश किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि मंगलवार की रात तीन लोंगो को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी कालियाचक के निवासी हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन लोगों के पास से कुल चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट एक हजार रुपये के हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

