29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर

सिलीगुड़ी : राज्य सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल की है. विधानसभा चुनाव से पहले कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि कई की पदोन्नति की गयी है. राज्य सरकार के इस तबादले का असर उत्तर बंगाल में भी बड़े पैमाने पर पड़ा है. उत्तर बंगाल […]

सिलीगुड़ी : राज्य सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल की है. विधानसभा चुनाव से पहले कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि कई की पदोन्नति की गयी है. राज्य सरकार के इस तबादले का असर उत्तर बंगाल में भी बड़े पैमाने पर पड़ा है. उत्तर बंगाल में दस पुलिस अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं. हालांकि कुछ पुलिस अधिकारी पदोन्नति के साथ अपने पद पर बने रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल रेंज के आइजी नटराजन रमेश बाबू को तरक्की दी गयी है. वह राज्य पुलिस के एडीजी बना दिये गये हैं.
हालांकि वह उत्तर बंगाल रेंज के आइजी के अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. इसी तरह से सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का तबादला नहीं किया गया है, बल्कि उनका ओहदा बढ़ा दिया गया है. वह अब स्पेशल आइजी एवं डीआइजी भी होंगे. हालांकि वह सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे. दूसरी तरफ सशस्त्र पुलिस उत्तर बंगाल के डीआइजी सुभाशीष चटर्जी को पदोन्नति दी गयी है, लेकिन उनका तबादला कर दिया गया है. वह अब एचआरबीसी के स्पेशल आइजी एवं डीआइजी के साथ ही सुरक्षा सलाहकार भी होंगे. इन अधिकारियों के अलावा जिला पुलिस के कई एसपी भी इधर से उधर किये गये हैं.
कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव को पदोन्नति दी गयी है. वह डीआइजी बना दिये गये हैं. वह कल शुक्रवार से जलपाईगुड़ी रेंज के डीआइजी होंगे. जबकि जलपाईगुड़ी रेंज की वर्तमान डीआइडी श्रीमती सीएस लेप्चा का तबादला कर दिया गया है. वह अब डीआइजी मालदा रेंज होंगी. मालदा रेंज के वर्तमान डीआइजी सत्यजीत बनर्जी को मालदा से कोलकाता भेज दिया गया है. वह कोलकाता में आर्म्ड पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर होंगे. इसी के साथ सिलीगुड़ी में रेलवे पुलिस के नये पुलिस अधीक्षक अन्नपा इ होंगे. वह अब तक एसएपी सेकेंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर थे.
सिलीगुड़ी में रेलवे पुलिस के वर्तमान एसआरपी को जिला पुलिस अधीक्षक बनाकर कूचबिहार भेज दिया गया है. इसी तरह से दक्षिण दिनाजपुर तथा उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के वर्तमान एसपी शीष राम झांझरिया सीआइडी के स्पेशल सुपरीटेंडेंट बनाये गये हैं.
उनके स्थान पर अर्नव घोष दक्षिण दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक होंगे. श्री घोष वर्तमान में सीआईडी के स्पेशल सुपरीटेंडेंट हैं. उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सैयद बकार राजा को नॉर्थ हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट में डीसी बनाकर भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें