सिलीगुड़ी. अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार कइ परियोजनाओं की शुरूआत कर रही है. सिलीगुड़ी महकमा के 579 बोरोजगारों ने राज्य सरकार के गतिधारा परियोजना के लाभ के लिए आवेदन जमा किया था. परिवहन विभाग की ओर से आज सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस में एक बैठक इन आवेदनों पर विचार किया गया. उसके बाद आवेदकों के दस्तावेजों को राज्य के परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों के लिये ममता सरकार ने गतिधारा परियोजना की शुरूआत की है. इस परियोजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगारों को तीन चक्का व चार चक्का वाहनों की खरीद में मदद करेगी,जिससे की वह स्वरोजगार कर सकें. इस परियोजना के तहत राज्य सरकार की ओर से बरोजगारों को तीस हजार से एक लाख रूपये तक की सहायता की जायेगी.
आज की बैठक में उपस्थित तृणमूल नेता व राज्य परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य ने बताया कि पूरे राज्य में सिलीगुड़ी महकमा से सबसे अधिक आवेदन जमा हुआ है. आज की बैठक में सभी आवेदनकारियों की सुनवायी कर कागजात को राज्य परिवहन मंत्रालय कोलकाता भेज दिया गया है. आज की बैठक में दार्जिलिंग के जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव, आरटीओ व एआरटीओ सोनम लेप्चा भी उपस्थित थे.

