सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर की गयी थी. बल के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, कदमतला एवं अधीनस्थ सेक्टर मुख्यालयों/ वाहिनियों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
बीएसएफ के कदमतला परिसर में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक कमल नयन चौबे की अध्यक्षता में सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग क्षेत्र में रहनेवाले भूतपूर्व बीएसएफ कार्मिकों के साथ मेलमिलाप बैठक का आयोजन किया गया. 3 दिसंबर को बीएसएफ के जवानों व उनके परिवारों तथा भूतपूर्व कार्मिकों के साथ कदमतला परिसर में बड़ा खाने का आयोजन किया गया. इस दौरान बल के जाज बैंड ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बल के जवानों व उनके परिजनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वावा के तत्वाधान में स्वस्थ बच्चों का शो, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
1 से 3 दिसंबर तक कदमतला एवं अधीनस्थ सेक्टरमुख्यालयों/ वाहिनियों में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कदमतला में पेटिंग, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. संयुक्त चिकित्सालय कदमतला के परिसर में बीएसएफ कार्मिकों व उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया. इसमें रक्तदान शिविर, दातों, हृदय रोग व एनीमिया इत्यादि की जांच की गयी.