छह महीने में दोबारा दौरे की खबर पाकर जिला के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है. समुख्यमंत्री के दौरे की अधिकारिक पुष्टि ना होने के बावजूद नवान्न सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में प्रशासनिक बैठक समाप्त कर सड़क मार्ग से ममता बनर्जी की मालदा आने की योजना है. मालदा में प्रशासनिक बैठक गाजल के फुटबॉल मैदान में होनी है. राज्य की मुख्यमंत्री यहां कुछ सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेगीं.
मालदा में प्रशासनिक बैठक को संपन्न कर सड़क मार्ग से रायगंज जायेंगी ममता बनर्जी. 16 दिसंबर को उनकी रायगंज में प्रशासनिक बैठक करने की योजना है. मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आने के वजह से नेशनल हाइवे अथॉरिटी के साथ जिला शासक शरद द्विवेदी ने बैठक की है. 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों को भरकर सड़क को चकाचक करने का अनुरोध जिला शासक ने किया है. इस अनुरोध का कितना मान रखा जायेगा, यह तो बाद में ही पता चलेगा. फिर भी हाइवे अधकारियों द्वारा कालियाचक से सुहानी मोड़ तक की सड़क का काम जल्द करवाया जायेगा. हाइवे के परियोजना निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क मार्ग का काम बहुत पहले शुरू कराया गया था, जिसे दिसंबर माह में समाप्त हो जाना चाहिए. इस काम के लिये 13 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. मुख्यमंत्री के दौरे के पहले 34 नंबर राष्ट्रीय सड़क की हालत कितनी सुधारी जायेगी, इसे लेकर अधिकारी कुछ भी नहीं बोल पाये. श्री शर्मा ने बताया कि 34 नंबर राष्ट्रीय सड़क की अवस्था काफी खराब है, मुख्यमंत्री के दौरे के पहले कालियाचक से सुहानी मोड़ तक के रास्ते की मरम्मत कराये जाने पर जोर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री के दौरे के पहले सड़क मार्ग का काम कितना कराया जायेगा, इस विषय पर जिला शासक ने बताया कि हमारी ओर से जितना किया जाना चाहिये था, उतनी कोशिश की गयी है. हाइवे अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के दौरे से पहले रास्ते की हालत सुधारने की आश्वासन दिया है.