25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है, हटाये गये मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल

मालदा. करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ एमए रसीद को उनके पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर नये वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति भी कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ अमित दाम नये वाइस प्रिंसिपल होंगे. यह […]

मालदा. करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ एमए रसीद को उनके पद से हटा दिया गया है.

उनके स्थान पर नये वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति भी कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ अमित दाम नये वाइस प्रिंसिपल होंगे. यह जानकारी मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली है. सूत्रों ने बताया कि एमए रसीद को भले ही वाइस प्रिंसिपल के पद से हटाया गया है, लेकिन वह यहां पर प्रोफेसर के पद पर बने रहेंगे. डॉ रसीद को अचानक उनके पद से हटा दिये जाने को लेकर यहां खलबली मची हुई है. वह 11 मार्च 2011 को इस कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल बने थे. इस मामले पर डॉ रसीद से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह भी काफी दिनों से बदली की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें यहां से नहीं हटा कर उनके पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मालदा मेडिकल कॉलेज में काम करने में काफी परेशानी हो रही है. यहां कर्मचारी और उपयुक्त डॉक्टर नहीं हैं. यहां तक कि अकाउंटेंट भी नहीं है. उन्हें ही यह सारी जिम्मदारी निभानी पड़ती है.

चौबीस घंटे मोबाइल फोन चालू रखना पड़ता है और रात में ही भाग कर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है. ऐसे में यहां काम करना काफी कठिन है. घोटाले के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा मेडिकल कॉलेज में सरकारी धन की हेराफेरी का मामला जुलाई में सामने आया. उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम हो गयी. मेडिकल कॉलेज के कैशियर सुशांत साहा को इस मामले में कारण बताया नोटिस भी जारी किया गया और अगले महीने से उनकी तनख्वाह भी रोक दी गयी. सूत्रों ने आगे बताया कि वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2014 तक मालदा मेडिकल कॉलेज में खर्चों की कैशबुक में कोई एंट्री नहीं है. किस मद में कितना खर्च हुआ, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर सरकारी धन की हेराफेरी की है. बगैर टेंडर की ही करोड़ों रुपये के चिकित्सा उपकरण खरीदे गये हैं. यह मामला सामने आने के बाद कैशियर सुशांत साहा की तनख्वाह रोक दी गयी और उनके कार्यालय को भी सील कर दिया गया है.

क्या कहते हैं प्रिंसिपल
मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रतीप कुमार कुंडू का इस मामले में कहना है कि वाइस प्रिंसिपल की बदली का ऑर्डर आया है. उनके वाइस प्रिंसिपल से प्रोफेसर के पद पर भेज दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ अमित दाम आये हैं और वह शीघ्र ही अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे. किन कारणों से डॉ रसीद को वाइस प्रिंसिपल के पद से हटाया गया है, इस बारे में डॉ कुंडू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

मंत्री हैं अंजान
वाइस प्रिंसिपल के बदले जाने को लेकर मालदा मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा मंत्री कृष्णेंदू चौधरी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. जहां तक डॉ रसीद की बात है, तो वह काफी दिनों से अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें