27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2050 तक भी नहीं बनेगा गोरखालैंड

दार्जिलिंग : विमल गुरूंग के नेतृत्व में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अलग गोरखालैंड राज्य का गठन कभी नहीं होगा़ गोजमुमो प्रमुख वर्ष 2018 तक गोरखालैंड बनाने का दावा कर रहे हैं,लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्ष 2050 तक भी गोरखालैंड राज्य का गठन नहीं होगा़ यह बातें डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय महा सचिव प्रताप खाती […]

दार्जिलिंग : विमल गुरूंग के नेतृत्व में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अलग गोरखालैंड राज्य का गठन कभी नहीं होगा़ गोजमुमो प्रमुख वर्ष 2018 तक गोरखालैंड बनाने का दावा कर रहे हैं,लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्ष 2050 तक भी गोरखालैंड राज्य का गठन नहीं होगा़
यह बातें डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय महा सचिव प्रताप खाती ने कही़ वह यहां चौक बाजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे़ इस दौरान उन्होंने गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग पर जमकर हमला बोला़ उन्होंने कहा कि विमल गुरूंग और उनके साथी नेता जीटीए के माध्यम से सत्ता सुख भोगने में लगे हैं. ऐसे में भला यह सब अलग राज्य की लड़ाइ क्या लड़ेंगे़
उन्होंने कहा कि विमल गुरूंग 2018 तक अलग राज्य बनवाने की बात कहकर पहाड़ के लोगों को बरगला रहे हैं. ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है़ उन्होंने कहा कि यदि मदन तामांग की हत्या नहीं होती तो गोजमुमो नेता जीटीए की बदौलत सत्ता सुख नहीं भोग पाते़ मदन तामांग गोरखालैंड राज्य को लेकर पूरी तरह से इमानदार थे़ वह अलग राज्य से कम कुछ भी नहीं लेते़
इसी वजह से विमल गुरूंग ने उनकी हत्या करवा दी़ उन्होंने आगे कहा कि मदन तामांग के हत्यारों को सीबीआइ नहीं छोड़ेगी़ 17 नवंबर को कोलकाता हाइकोर्ट में इस मामले की सुनवाइ होनी है़ पहाड़ के लोगों की निगाहें इसपर टिकी हुयी है़ उन्हें उम्मीद है कि मदन तामांग की विधवा भारती तामांग को न्याय जरूर मिलेगा़
उन्होंने इस मामले में मुख्य आरोपी विमल गुरूंग सहित सभी आरोपियों को तत्काल सजा देने की भी मांग की़ जनसभा को संबोधित करते हुए सिक्किम एकता मंच के नेता भांकरहांग सुब्बा ने कहा कि गोजमुमो की पोल खुल गयी है़ अब तो हालत यह है कि इसी पार्टी के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. जनसभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें