19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग जिला तृणमूल में भारी फेरबदल

सिलीगुड़ी. आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये तृणमूल कांग्रेस ने अपनी दार्जिलिंग जिला कमिटी में बड़ा उलटफेर किया है. दार्जिलिंग जिला कमिटी के अध्यक्ष सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के पार्षद तथा जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा को बनाया गया है.उन्हें यह पद गौतम देव को हटाकर […]

सिलीगुड़ी. आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये तृणमूल कांग्रेस ने अपनी दार्जिलिंग जिला कमिटी में बड़ा उलटफेर किया है. दार्जिलिंग जिला कमिटी के अध्यक्ष सिलीगुड़ी नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के पार्षद तथा जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा को बनाया गया है.उन्हें यह पद गौतम देव को हटाकर दिया गया है़.

इस संबंध में गौतम देव ने जिला पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि तृणमूल के वरिष्ठ नेता व राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे के दौरान दलीय कार्यकर्ताओं से बैठक कर उक्त निर्णय लिया है एवं इसकी जानकारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बवर्जी को भी दे दी गई है. उनके निर्णय के मुताबिक सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड के पार्षद व विरोधी दल के नेता नांटू पाल, चाय श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती एवं, संजय शर्मा को तृणमूल दार्जिलिंग जिला कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया. उसके साथ ही दार्जिलिंग जिला महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति तिरकी बनयी गयी है. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव से पहले ही उन्होंने तृणमूल से त्यागपत्र दे दिया था. अरूप विश्वास ने उत्तर बंगाल दौरे के दौरान ज्योति तिरकी से बात की थी और अब उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया.

दीर्जिलिंग जिला कमिटी की महासचिव ममता नंदी व ज्योत्सना अग्रवाल को बनाया गया. इसके अलावा दार्जिलिंग जिला कमिटी की सलाहकार मंडली भी बनाई गयी है. इस मंडली के अध्यक्ष गौतम देव को बनाया गया जबिक इस मंडली के दो सद्स्य प्रशांत नंदी व प्रतुल चक्रवर्ती हैं. तृणमूल की नई जिला कमिटी 8 नवंबर से सिलीगुड़ी नगर निगम के विरूद्ध आंदोलन पर उतर रही है.

गौतम देव ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड पिछले तीन महीने में शहर वासियों को नागरिक परिसेवा देने में असफल रही है इन्ही सब कारणों से तृणमूल कांग्रेस निगम बोर्ड के विरूद्ध सिलीगुड़ी के नागिरकों के स्वार्थ के लिये सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. इसके साथ दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला मोर्चा सिलीगुड़ी के हिमाचल विहार में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. श्री देव ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिये उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र देने के वावजूद काम नहीं हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें