10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन छूटने पर यात्रियों का हंगामा

आरपीएफ ने किया लाठीचाजर्, कई घायल मालदा : डाउन गुवाहाटी–मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस पर नहीं चढ़ पाने पर टिकट के रुपये फिरौती की मांग में उत्तेजित कुछ यात्रियों ने टिकट काउंटर में तोड़फोड़ की. आज सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालदा टाउन स्टेशन के रेलवे टिकट काउंटर में उक्त तोड़फोड़ की घटना घटी. स्थिति नियंत्रित […]

आरपीएफ ने किया लाठीचाजर्, कई घायल

मालदा : डाउन गुवाहाटीमुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस पर नहीं चढ़ पाने पर टिकट के रुपये फिरौती की मांग में उत्तेजित कुछ यात्रियों ने टिकट काउंटर में तोड़फोड़ की. आज सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालदा टाउन स्टेशन के रेलवे टिकट काउंटर में उक्त तोड़फोड़ की घटना घटी.

स्थिति नियंत्रित करने के लिए मालदा टाउन स्टेशन में नियुक्त आरपीएफ जवानों ने यात्रियों पर लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज में पांच यात्री जख्मी हो गये. साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आरपीएफ ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया. दूसरी ओर आरपीएफ ने लाठीचार्ज की घटना से इंकार कर दिया.

पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन सूत्रों के अनुसार आज सुबह सही समय पर कर्मभूमि एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची. 10 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन स्टेशन से छूट गयी. कुछ यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण हंगामा करने लगे. ट्रेन के चले जाने के बाद यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पहले यात्रियों ने मालदा टाउन स्टेशन के मैनेजर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया बाद में टिकट के रुपये वापस करने की मांग में टिकट काउंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया.

रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी के मालदा के सदस्य इंग्लिशबाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि यात्रियों का कहना है कि उनसे टिकट के सही दाम से ज्यादा रुपये वसूला गया है. इसलिए उन्होंने तोड़फोड़ की. ट्रेन के ज्यादातर कमरें अर्ध सैनिक बल के जवानों ने दखल कर रखा था.

इसलिए आम यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. इस बारे में रेलवे प्रबंधन को पहले से ही घोषणा कर देनी चाहिए थी. रेलवे प्रबंधन के गलती के कारण ही मालदा टाउन स्टेशन में बवाल मचा.

मालदा टाउन स्टेशन के आरपीएफ कमांडेंट आरएस तिवारी ने कहा कि लाठीचार्ज का आरोप बेबुनियाद है. किसी पर लाठीचार्ज नहीं की गयी. काउंटर तोड़ने के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें