11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजरुग के प्रताड़ना पर गठित हुई जांच कमेटी

सिलीगुड़ी: मेडिकल मोड़ के पास स्थित अपना घर वृद्धाश्रम पर बुजुर्ग दंपती समरेश नाग और ममता नाग ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. उत्तर बंग विकास मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन बुजुर्गो से भेंट की और उनकी आप बीती को मनोयोग से सुना. उन्होंने एडीम पीटी शेरपा के नेतृत्व में […]

सिलीगुड़ी: मेडिकल मोड़ के पास स्थित अपना घर वृद्धाश्रम पर बुजुर्ग दंपती समरेश नाग और ममता नाग ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. उत्तर बंग विकास मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन बुजुर्गो से भेंट की और उनकी आप बीती को मनोयोग से सुना. उन्होंने एडीम पीटी शेरपा के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की.

साथ ही मेडिकल प्रशासन को इन बुजुर्गो को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. समरेश नाग ने बताया कि अपना घर वृद्धाश्रम में एक नयी महिला कर्मचारी आयी थी. उसके आने से ही माहौल खराब हो गया था.

दिन-रात वहां अपरिचित लोगों को अड्डा लगा रहता था. मैंने जब इसका विरोध किया, तो उस महिला ने हमारा हुक्का -पानी बंद कर दिया. सभी को आदेश दिया गया कि हम दोनों से कोई बात न करे. हम पांच साल से यहां रह रहे थे. उस महिला कर्मचारी के बुरे बरताव से हम काफी बीमार रहने लगे. हमने मानवाधिकार आयोग और माटीगाढ़ा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी.

दूसरी ओर, आज पाथरघाटा में माटीगाढ़ा पंचायत समिति के सह सभापति, वाम मोरचा समर्थक राकेश सिंह सहित पांच सौ कांग्रेस और वाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का झंडा थामा. चट्टहाट हाइस्कूल की 200 छात्राओं को साइकिल वितरित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें