11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज मांगने पर छात्रा ने की आत्महत्या

मालदा. जिले के ओल्ड मालदा थाना अन्तर्गत नारायणपुर इलाके के जलंगा गांव में की ग्यारहवीं की छात्रा अपने प्रेमी द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रूपए मांगने पर कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका का नाम नजमा खातुन(18) बताया है. पुलिस के अनुसार मृतका स्थानीय उसमानिया हाई मदरसा के 11वीं की […]

मालदा. जिले के ओल्ड मालदा थाना अन्तर्गत नारायणपुर इलाके के जलंगा गांव में की ग्यारहवीं की छात्रा अपने प्रेमी द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रूपए मांगने पर कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका का नाम नजमा खातुन(18) बताया है. पुलिस के अनुसार मृतका स्थानीय उसमानिया हाई मदरसा के 11वीं की छात्रा थी. छात्रा की रहस्यमय मौत की जांच में पुलिस जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि नजमा खातुन के सात भाई बहन है एवं नजमा परिवार में सबसे छोटी है. नजमा से बड़ी तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. पुलिस के अनुसार मिर्जापुर इलाके के पेशे से दरजी एक युवक रॉकी शेख के साथ नजमा का प्रेम प्रसंग था. नजमा के परिवार वालों को इस बात का पता चलने पर रॉकी के परिवार से बात कर दोनों की शादी तय कर दी गई थी.
बातचीत के दौरान रॉकी के परिवार की ओर से दहेज के रूप में पचास हजार रूपये की मांग की गई. ईद के बाद दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन शुक्रवार को रॉकी ने नजमा को फोन पर दहेज के रूप मेंं दो लाख रूपये देने की मांग की. इस पर रॉकी व नजमा के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसके बाद रात में नजमा अपने कमरे में सोने गयी और इसी क्रम में कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली.
दूसरी ओर पुलिस पूछताछ के दौरान मृत छात्रा के पिता आजम अली ने बताया कि बेटी का उसके मनमुताबिक लड़के से शादी तय करने के वावजूद भी लड़के ने क्यों दहेज की मांग बढ़ायी यह समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी ने बताया कि एक छात्रा की रहस्यमय मौत हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. ओल्ड मालदा थाना की पुलिस को पूरी घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel