उन्होंने बताया की इस स्टोर में केवल दार्जिलिंग, तराई-डुवार्स या असम के ही चाय उत्पाद नहीं बल्कि दक्षिण भारत के भी विभिन्न क्षेत्रों के बेहतरीन गुणवत्ता वाले करीब 40 विविध तरह के चाय के उत्पाद काफी किफायती दर पर उपलब्ध होगी.
चाय विशेषज्ञ अभिजीत दे ने बताया कि चाय के शौकिनों कोे इस स्टोर में चाय खरीदने के साथ-साथ चाय बनाने की रेसिपी भी दी जायेगी. कंपनी की कार्यकारी निदेशक रश्मि अग्रवाल ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कं पनी इस स्टोर के अलावा ऑनलाइन के मारफत चाय का कारोबार पूरे देश में करेगी. फिलहाल इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा सर्वे कार्य जारी है.