21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चायचून का अनोखा स्टोर सिलीगुड़ी में खुलेगा आज

सिलीगुड़ी: चाय कारोबार की एक प्रतिष्ठित कंपनी अमन टी डि्ट्रिरब्यूटर प्रा लि सिलीगुड़ी में चायचून नामक एक अनोखा स्टोर खोलने जा रही है. स्थानीय सेवक रोड स्थित द प्लेनेट मॉल में इस स्टॉर की लांचिंग कल यानी शनिवार को होगी. यह जानकारी शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान कंपनी के मुख्य […]

सिलीगुड़ी: चाय कारोबार की एक प्रतिष्ठित कंपनी अमन टी डि्ट्रिरब्यूटर प्रा लि सिलीगुड़ी में चायचून नामक एक अनोखा स्टोर खोलने जा रही है. स्थानीय सेवक रोड स्थित द प्लेनेट मॉल में इस स्टॉर की लांचिंग कल यानी शनिवार को होगी. यह जानकारी शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान कंपनी के मुख्य निदेशक राजीव वैद उर्फ अमन ने मीडिया को दी.

उन्होंने बताया की इस स्टोर में केवल दार्जिलिंग, तराई-डुवार्स या असम के ही चाय उत्पाद नहीं बल्कि दक्षिण भारत के भी विभिन्न क्षेत्रों के बेहतरीन गुणवत्ता वाले करीब 40 विविध तरह के चाय के उत्पाद काफी किफायती दर पर उपलब्ध होगी.

चाय विशेषज्ञ अभिजीत दे ने बताया कि चाय के शौकिनों कोे इस स्टोर में चाय खरीदने के साथ-साथ चाय बनाने की रेसिपी भी दी जायेगी. कंपनी की कार्यकारी निदेशक रश्मि अग्रवाल ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कं पनी इस स्टोर के अलावा ऑनलाइन के मारफत चाय का कारोबार पूरे देश में करेगी. फिलहाल इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा सर्वे कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें