17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीनों का रोशनी लौटाना लायंस का मकसद: पीके शाह

सिलीगुड़ी. नेत्रहीनों का रोशनी लौटाना ही लायंस का खास मकसद है. इस सेवाभाव को केंद्रीत कर 1917 से लायंस ने पूरी दूनिया को रोशन करने का जो कदम उठाया वह आज भी अनवरत जारी है. इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु सिलीगुड़ी में भी 1981 में ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल की नींव रखी गयी थी. […]

सिलीगुड़ी. नेत्रहीनों का रोशनी लौटाना ही लायंस का खास मकसद है. इस सेवाभाव को केंद्रीत कर 1917 से लायंस ने पूरी दूनिया को रोशन करने का जो कदम उठाया वह आज भी अनवरत जारी है. इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु सिलीगुड़ी में भी 1981 में ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल की नींव रखी गयी थी.

25 वर्षों का लंबा कारवां पार करते हुए इस हॉस्पिटल ने एक के बाद एक कई कामयाबी हासिल की. इसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए ही सिलीगुड़ी में एक और नया सुपर स्पेशलिटी आइ हॉस्पिटल व ट्रेनिंग इंस्टिच्यूट के निर्माण करने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी बुधवार को स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में लायंस द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान नये हॉस्पिटल ग्रेटर लायंस लाला विद्या सागर ओसवाल आइ हॉस्पिटल के चेयरमैन पीके शाह ने मीडिया को दी. इस नये हॉस्पिटल की आधारशिला कल यानी गुरुवार को शहर से 16 किमी दूर राजगंज प्रखंड के गेंडा मोड़ में समारोहपूर्वक रखी जायेगी.

यह आधारशिला लायंस क्लब इंटरनेशनल व इंटरनेशनल डायरेक्टर इंडोर्सी की प्रमुख पदाधिकारियों में एक अरुणा ओसवाल करेंगी. इस मौैके पर उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के प्रमुख सचिव वरुण राय, लायंस इंटरनेशनल के डि्ट्रिरक्ट गवर्नर जीएस होड़ा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी बतौर अतिथि मौजूद होंगे. श्री शाह ने कहा कि यह हॉस्पिटल लायंस के शत वर्ष 2017 में उत्तर बंगाल के लिए सौगात होगा. लायंस के पूर्व डि्ट्रिरक्ट गवर्नर पीसी मस्करा ने बताया कि इस नये हॉस्पिटल व ट्रेनिंग इंस्टिच्यूट का निर्माण दो एकड़ जमीन पर 12.5 करोड़ की लागत से होगा.

इसमें 5.50 करोड़ रूपये का योगदान लायंस इंटरनेशनल ने किया है. ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल के सीइओ कमलेश गुहा ने कहा कि उत्तर बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत में नेत्र से जुड़े गंभीर रोगों व पीडि़तों का आंकड़ों का ग्राफ काफी बढ़ता जा रहा है. सेवक रोड स्थित ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल अकेले इसे पूरा नहीं कर सकती. साथ ही रोगियों का दबाव कम करने के उद्देश्य से ही में नये हॉस्पिटल के निर्माण का फैसला लिया गया है. सुरेश सिंहल ने बताया कि ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल के दो वर्षों के अथक प्रयास से राजगंज प्रखंड क्षेत्र के 10 गांव मोतियाबिंद मुक्त गांव हो चुका है. हमारा मकसद पूरे उत्तर बंगाल को मोतियाबिंद मुक्त करना है. प्रदीप अग्रवाल ने नेत्रदान हेतु लोगों तक पैगाम पहुंचाने के लिए मीडिया से अपील की. प्रेस-वार्ता के दौरान गौरी शंकर किथानिया व सुकृत मित्र ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें