15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ के केक अभियान को लग सकता है झटका

सिलीगुड़ी. 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने को लेकर सिलीगुड़ी के नवनियुक्त एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर ने इन दिनों सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर केक अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चुनाव अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाये जाते हैं और नये […]

सिलीगुड़ी. 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने को लेकर सिलीगुड़ी के नवनियुक्त एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर ने इन दिनों सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर केक अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चुनाव अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाये जाते हैं और नये मतदाता इन कैम्पों में बहुत आसानी के साथ अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. लेकिन इन कैम्पों में काम कर रहे कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एसडीओ के इस अभियान को झटका लगते नजर आ रहा है.

आधिकारिक सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस महीने की शुरू से 18 ताारीख तक इस अभियान को चलाया जा रहा है. विभिन्न स्कूल-कॉलेजों, शॉपिंग मॉलों आदि में कैम्प लगाये जा रहे हैं. इन कैम्पों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन देने के साथ-साथ संशोधन आदि के लिए भी आवेदन किये जा सकते हैं. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 70 स्थानों पर ऐसे कैम्प लगाये गये हैं. सिलीगुड़ी के एसडीओ राजनवीर सिंह ने इन कैम्पों का औचक निरीक्षण किया और 15 कैम्पों से बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नदारद पाये गये. मतदाता सूची में नाम शामिल करने, रद्द करने अथवा संशोधन करने को लेकर इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.


15 स्थानों पर इन बीएलओ को अनुपस्थित पाया गया. इन सभी लोगों को महकमा प्रशासन की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर का कहना है कि युवाओं के लिए शुरू किये गये इस विशेष अभियान में अगर कोई अधिकारी लापरवाही करते पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि कई अधिकारी ऐसे भी हैं जो उम्मीदों से भी अधिक काम कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को महकमा प्रशासन की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा.

क्या है मामला

सिलीगुड़ी में केक अभियान अपने आप में बिल्कुल अनोखा है. इसकी पहल एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर ने की है. 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाता आसानी के साथ मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. विभिन्न स्कूलों तथा शॉपिंग मॉलों में आयोजित कैम्प के दौरा फार्म 6 भर कर इस प्रक्रिया को पूरी की जा सकती है. सिलीगुड़ी में 70 स्थानों पर ऐसे कैम्प लगाये गये हैं. इस महीने की 18 तारीख तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel