देवराज का इलाज कर रहे डॉ अनूप चक्रवर्ती का कहना है कि उनके सिर में गहरी आंतरिक चोट लगी थी. हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. देवराज की मौत की खबर फैलते ही कॉलेज के निदेशक सुजीत राहा, प्रिंसपल संपा दास समेत अनेक शिक्षक-कर्मचारी, रिश्तेदार व शुभचिंतक नर्सिंग होम में जमा हो गये. हालात को देखते हुए माटीगाड़ा थाने के इंस्पेक्टर दीपांजन दास और भक्तिनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेन छेत्री भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. दूसरी ओर, देवराज की मौत के बाद आज मामले ने यू टर्न ले लिया. देवराज अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी व अढ़ाई साल का एक मासूम लड़का छोड़ गया.
Advertisement
सनसनी: देवराज पर लगा था ज्ञान ज्योति कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी क्लर्क ने दम तोड़ा
सिलीगुड़ी: ज्ञान ज्योति कॉलेज की मास कम्युनिकेशन (दूसरे वर्ष) की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी क्लर्क देवराज भौमिक (40) की शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मौत हो गयी. उसने शहर के सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ा. छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद बीते मंगलवार को पीडि़त छात्रा […]
सिलीगुड़ी: ज्ञान ज्योति कॉलेज की मास कम्युनिकेशन (दूसरे वर्ष) की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी क्लर्क देवराज भौमिक (40) की शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मौत हो गयी. उसने शहर के सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ा. छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद बीते मंगलवार को पीडि़त छात्रा के मुंहबोले मामा सुचिंतम दे उर्फ दीप ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कॉलेज कैंपस में घुसकर आरोपी देवराज की लाठी-डंडे और रड से पिटाई की थी. उसी दिन से जख्मी देवराज को नर्सिंग होम में वेंटीलेटर पर रखा गया था.
देवराज का इलाज कर रहे डॉ अनूप चक्रवर्ती का कहना है कि उनके सिर में गहरी आंतरिक चोट लगी थी. हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. देवराज की मौत की खबर फैलते ही कॉलेज के निदेशक सुजीत राहा, प्रिंसपल संपा दास समेत अनेक शिक्षक-कर्मचारी, रिश्तेदार व शुभचिंतक नर्सिंग होम में जमा हो गये. हालात को देखते हुए माटीगाड़ा थाने के इंस्पेक्टर दीपांजन दास और भक्तिनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेन छेत्री भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. दूसरी ओर, देवराज की मौत के बाद आज मामले ने यू टर्न ले लिया. देवराज अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी व अढ़ाई साल का एक मासूम लड़का छोड़ गया.
अब छात्रा पर ही लग रहे आरोप
देवराज की मौत के बाद छात्रा के चाल-चलन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. देवराज के पक्ष में खड़े लोगों ने छात्रा और उसके मुंहबोले मामा के कई आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिये हैं. माटीगाड़ा में रहनेवाला मुंहबोला मामा एक मोटरकार कंपनी में नौकरी करता है. देवराज के रिश्तेदारों का कहना है कि छात्रा बदचलन है. देवराज ने छात्रा को कई बार कॉलेज कैंपस में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. बीते सोमवार को भी देवराज ने छात्रा को अश्लील हरकतें करते देखा था और इसका विरोध किया था. बदले की भावना से दूसरे दिन छात्रा ने अपने गुंडे रिश्तेदारों से देवराज पर हमला करवाया. रिश्तेदारों का कहना है कि अगर छात्रा के साथ सही में देवराज ने छेड़छाड़ की है तो उसने पांच दिन बाद भी थाने में मामला दर्ज क्यों नहीं कराया. इस बारे में छात्रा व उसके मामा से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन मोबाइल बंद मिला.
क्या कहना है पुलिस का
माटीगाड़ा थाने की पुलिस का कहना है कि देवराज के पिता जगन्नाथ भौमिक ने घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार को छात्रा, उसके मुंहबोले मामा और करीब 40-50 गुमनाम हमलावरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी थी. कॉलेज प्रबंधन ने भी तोड़-फोड़ करने एवं ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. आरोप लगानेवाली छात्रा से कल पुलिस ने पूछताछ भी की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस दौरान छात्रा ने सभी हमलावरों की पहचान करने से इंकार कर दिया और देवराज पर छेड़छाड़ करने क ा आरोप लगाया. छात्रा ने बताया कि जब वह शुल्क जमा करने के लिए कॉलेज के क्लर्क ऑफिस के काउंटर पर खड़ी थी तभी देवराज ने उसके साथ अश्लील हरकत व बदसलूकी की. बार-बार विरोध करने के बावजूद वह नहीं माना. पुलिस का कहना है कि आरोपी मामा घटना के बाद से ही फरार है. डीसीपी (हेडक्वार्टर) ओजी पाल का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से तहकीकात कर रही है. घटना के सभीपहलुओं पर पुलिस की नजर है. जल्द ही सभी हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement