14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफलाइटिस से एक और की मौत

स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक स्थिति काबू में रहने का किया दावा सिलीगुड़ी : जापानी दिमागी बुखार इंसेफलाइटिस का कहर यहां जारी है. इस बीमारी ने एक और मरीज की बलि ले ली है. मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरती वर्मन (28) नामक एक महिला की आज यहां मौत हो गई. […]

स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
स्थिति काबू में रहने का किया दावा
सिलीगुड़ी : जापानी दिमागी बुखार इंसेफलाइटिस का कहर यहां जारी है. इस बीमारी ने एक और मरीज की बलि ले ली है. मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरती वर्मन (28) नामक एक महिला की आज यहां मौत हो गई.
वह कूचबिहार जिले के माथाभांगा की रहने वाली थी. उसे दो दिनों पहले मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज सूत्रों ने बताया कि अभी भी यहां इंसेफलाइटिस से पीड़ित 15 मरीज भर्ती हैं.
इस बीच, राज्य की स्वास्थ्य राज्यमंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. उनके साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी थे. चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने इंसेफलाइटिस पीड़ित कई मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. बाद में उन्होंने डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
उन्होंने इंसेफलाइटिस मरीजों की बेहतर से बेहतर चिकित्सा किये जाने की हिदायत मेडिकल प्रबंधन को दी और जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर देने के लिए कहा. उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चन्द्रिमा भट्टाचार्य ने स्थिति के काबू में होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इंसेफलाइटिस की स्थिति में काफी सुधार हुई है.
पिछले वर्ष इस बीमारी से पीड़ित 156 लोग मारे गये थे, जबकि इलाज के लिए 550 मरीज अस्पताल में भर्ती कराये गये थे. इस वर्ष जनवरी से अब तक सिर्फ 56 मरीजों की मौत हुई है और मात्र 120 मरीज ही इस बीमारी से पीड़ित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इंसेफलाइटिस की बीमारी से निपटने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें