11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने जारी की पूजा गाइड

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट होने के बाद पहली बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से पूजा गाइड मैप जारी किया गया. एयर व्यूमोड पर एक समारोह का आयोजन कर पूजा गाइड मैप 2013 को जारी किया गया. इसका विमोचन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हम […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट होने के बाद पहली बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से पूजा गाइड मैप जारी किया गया. एयर व्यूमोड पर एक समारोह का आयोजन कर पूजा गाइड मैप 2013 को जारी किया गया.

इसका विमोचन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हम चाहते है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सही ठंग से करे शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूजा हो. पूजा के दौरान किसी प्रकार की अशांति न फैले. सभी लोग एकजुट होकर पूजा का आनंद उठायें. उन्होंने कहा कि यहां पर दुर्गा पूजा की तरह ही काली पूजा व छठ पूजा भी धूमधाम से मनाया जाता हैं. सभी लोग मिलजुल कर पूजा में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सभी लोग भाईचारा बनाये रखे और शांति ढ़ंग से पूजा करे. वहीं सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि दुर्गा पूूजा के दौरान सुरक्षा का कमान आम्र्ड पुलिस फोर्स के जिम्मे दिया गया है.

आम्र्ड पुलिस की कंपनी बाहर से मंगाई गयी हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 43 पुलिस बूथ बनाया जायेगा. किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो वह 100 नंबर पर डायल कर के पुलिस की मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विधान रोड, पानीटंकी मोड़ से हाशमी चौक. सेवक रोड अमर गैरेज, से सेवक मोड़ , हिलकार्ट रोड वर्दमान रोड , दाजिर्लिंग मोड़ से जालपाई मोड़ वहीं एसएफ रोड से जलपाईमोड़ से बाबूपाड़ा व हिलकार्ट रोड एंड कचहरी रोड एयर व्यू मोड़ से कार्ट मोड में भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होगा.

श्री जयरमन ने कहा कि पूजा के दौरान बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर आइकार्ड भी जारी किया जायेगा. जिससे कोई भी बच्चा पूजा के दौरान गुम हो जाता है उस कार्ड के आधार पर उसके माता पिता की पहचान आसानी से हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से भी कई संगठनों व एनजीओ की मदद से तरह -तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जायेगी. इस अवसर पर सिलीगुड़ी की डीसीपी ओजी पाल, एडीसीपी ट्रैफिक अमित सिंह, ट्रैफिक एसीपी विश्वनाथ हल्दर के अलावा और भी कई पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel