सिलीगुडी : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण 28 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जलिंग में लगातारी भारी बारिश जारी है जिसके कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है. कलिम्पोंग और कुर्सियांग में मंगलवार रात से भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन में 28 लोग मारे गए हैं, मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना का जायजा लेने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग जायेंगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूधंसान में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया.
राजमार्ग 10 और राष्ट्रीय राजमार्ग 55 को हुआ है काफी नुकसान

