11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेधावी छात्रों को उत्तर बंग मेधा रत्न सम्मान

सिलीगुड़ी : मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा.. यह मात्र गीत नहीं, बल्कि हमारी अनेकता में एकता वाले भारत की विविधता का उदाहरण है. हमारी मिली–जुली संस्कृति का एक गुलदस्ता है. इस गीत पर नृत्य कर के टेक्‍नो मॉडल के छात्र यही बताना चाह रहे थे. मौका था उत्तर बंग मेधा रत्न उत्सव […]

सिलीगुड़ी : मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा.. यह मात्र गीत नहीं, बल्कि हमारी अनेकता में एकता वाले भारत की विविधता का उदाहरण है. हमारी मिलीजुली संस्कृति का एक गुलदस्ता है.

इस गीत पर नृत्य कर के टेक्‍नो मॉडल के छात्र यही बताना चाह रहे थे. मौका था उत्तर बंग मेधा रत्न उत्सव 2013 का. इस अवार्ड समारोह में उत्तर बंगाल के हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, नेपाली और उर्दू माध्यम स्कूल के टापर को सम्मान तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक मदद दी गयी.

कार्यक्रम नॉर्थ बंगाल विजन, बंग्लात्रिपुरा संस्कृति समंवय केंद्र और टेक्‍नों इंडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में की गयी. सुकना स्थित एसआइटी कैंपस में अवॉर्ड को लेकर छात्रों में उत्साह के साथ रंगारंग सास्कृति कार्यक्रम की झांकी भी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर मैजिक शो के माध्यम से छात्रों का भरपूर मनोरंजन भी किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री गौतम देव ने कहा कि मेधावी छात्रों को सम्मान के लिए ऐसे मेधा सम्मान का आयोजन कर एसआइटी ने बड़ी भूमिका निभायी है. मैं चाहता हूं,हम भाषा, सरकारी और निजी दिवारों को तोड़कर छात्रों के चतुर्दिक विकास के विषय में सोचे. टीआईजी के एमडी सत्यम राय चौधरी को स्वामीजी स्मारक सम्मान से नवाजा गया.

मेधा रत्न पाने वाले छात्र : पश्चिम बंगाल बोर्ड में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सिलीगुड़ी ब्वायज स्कूल के छात्र दीपमाल्य बाराई, रायगंज कोरनेशन हाईस्कूल के छात्र अरनव सिन्हा, जलपाईगुड़ी सुनीति बाला सादर बालिका विद्यालय की छात्र अहिना नंदी, बुनियादपुर बंसीहारी हाईस्कूल का छात्र अनिमूल अहोशन, मालदा गाजल हाजिनाकु एमडी हाईस्कूल के अमित कुमार कुंडू, अलिपुरद्वार एमसी विलियम हाईस्कूल के छात्र तुहीन मजूमदार सहित 55 छात्रों को मेधा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस आयुक्त के जयरमण,एसआईटी के प्राचार्य अंकुर गांगुली, टेक्‍नों इंडिया की प्राचार्या मीरा भट्टाचार्य, सलाहकार भास्कर राय आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उत्तर बंगाल में पहली बार इस तरह का मेधा सम्मान का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel