सिलीगुड़ी. 42 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद दिलीप सिंह सिलीगुड़ी नगर निगम के अगले चेयरमैन होंगे. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद चेयरमैन पद पर उनके नाम की मुहर लग गई है. राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम का बोर्ड गठन हेतु अधिसूचना जारी होने के साथ ही वाम मोरचा द्वारा बोर्ड का गठन किया जायेगा. दिलीप सिंह चेयरमैन तथा अशोक भट्टाचार्य मेयर पद की शपथ लेंगे. दोनों नेता बोर्ड गठन के बाद एक ही दिन शपथ लेंगे.
उसके बाद मेयर पार्षद के नामों की घोषणा की जायेगी. दिलीप सिंह इससे पहले भी सिलीगुड़ी नगर निगम में चेयरमैन के पद पर काबिज थे. वर्ष 2004 से 2009 तक के वाम मोरचा बोर्ड में दिलीप सिंह चेयरमैन थे. इसके पहले वह विभिन्न विभागों के मेयर पार्षद भी रह चुके हैं. हाल में संपन्न सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 42 से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को करारी पटकनी दी थी. इस बार के चुनाव में दिलीप सिंह सबसे अधिक मतों से विजयी होने वाले पार्षदों में शुमार हैं. तमाम अनुमानों को धता बताते हुए उन्होंने वार्ड नंबर 42 से 4902 मत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस के जीतेन पाल को हराया था. जीतेन पाल मात्र 1954 मत पाने में ही कामयाब हो पाये थे. तीसरे स्थान पर भाजपा के ताशी दोरजी लामा थे. इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जब भी जो भी जिम्मेदारी दी है, उसको उन्होंने ईमानदारी के साथ निभाया है.
वह जनता की आशा एवं आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने बताया कि शपथ लेने के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड के कार्यो की समीक्षा की जायेगी. अगर भ्रष्टाचार के मामले पाये गये, तो उसकी जांच करायी जायेगी.
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने अभी मेयर पार्षद के पदों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. बोर्ड गठन के बाद इस पर कोई फैसला किया जायेगा. इस बीच, वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों में शुमार आरएसपी नेता तथा वार्ड नंबर 3 के नवनिर्वाचित पार्षद रामभजन महतो सिलीगुड़ी नगर निगम में डिप्टी मेयर बनाये जा सकते हैं. उन्होंने इस बार के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह तथा तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार संजय पाठक को मात दी थी. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाम मोरचा की ओर से उन्हें यह प्रस्ताव दे दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 2009 में सिलीगुड़ी नगर निगम में सत्ता परिवर्तन से पहले के बोर्ड में भी डिप्टी मेयर का पद आरएसपी के पास था. तब वार्ड नंबर एक के तत्कालीन पार्षद दिलीप राय डिप्टी मेयर थे. इस संबंध में जब रामभजन महतो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. वह अभी सिलीगुड़ी से बाहर हैं और उनको इस मुद्दे पर वाम मोरचा की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है.