मालदा : जिले के एक सांसद के दफ्तर के उपर बने चिटफंड कंपनी के दफ्तर में निवेशकों व एजेंटों ने हमला किया. जिले के स्टेशन रोड इलाके में जिले की सांसद मौसम नूर का दफ्तर है. दफ्तर के ही उपरी तल्ले पर इनरमॉस रियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का दफ्तर चल रहा था.
सोमवार की रात रुपये लौटने की मांग करते हुए निवेशक व एजेंटों ने दफ्तर में तोड.फोड. मचाया. बाद में इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया है. लोगों का आरोप है कि सारधा कांड के बाद से ही दफ्तर में कंपनी के अधिकारियों ने आना छोड. दिया है.
लोगों को इसकी सूचना थी कि सोमवार की रात कंपनी के मालिक गौरांग घोष कोई गोपनीय बैठक करने के लिए आये हैं. जब वहां लोग पहुंचे तो गौरांग सहित उनके सभी लोग वहां से भाग खडे. हुए. देर रात तक लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पांच करोड. से ज्यादा लेकर कंपनी फरार हो गयी है. कुछ वर्ष पूर्व ही कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने चिटफंड कंपनी के दफ्तर का उदघाटन किया था.
एजेंटों का कहना है कि सांसद के पास भी वे लोग गये थे, लेकिन मिलने से उन्होंने इंकार कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी का कहना है कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.