सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी में बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बड़ी हुई है और नियम-कानूनों को ताक पर रखकर कुछ कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है. इसके अलावा कुछ कर्मचारी कार्यालय में आये बगैर ही कई तरह का भत्ता ले रहे हैं. यह आरोप वेस्ट बंगाल रेगुलेटेड मार्केट इंप्लाइज यूनियन ने लगाया है.
आईएनटीटीयूसी सिलीगुड़ी यूनिट के अधीन इस यूनियन ने पूरे मामले की जांच के लिए सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सचिव को एक ज्ञापन भी दिया है. यह जानकारी आज आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अलक चक्रवर्ती ने दी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कंप्लेक्स के बाजार में दुकानों के आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई. आर्थिक गड़बड़ी का आलम यह है कि आज के दिन सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के कोष में धन तक नहीं है.
उन्होंने कुछ कर्मचारियों की पदोन्नति अवैध रूप से किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ कर्मचारियों की उपेक्षा कर कुछ नये कर्मचारियों की पदोन्नति नियम कानूनों की अनदेखी कर रुपये लेकर की गई है. इस पूरे मामले की जांच के लिए सचिव को एक ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में ऑफिस सुपरीटेंडेंट पर नाम लिये बगैर आरोप लगाया गया है कि उनकी पदोन्नति गैर कानूनी रूप से की गई. वह प्रतिवर्ष एलटीसी के रुपये ले रहे हैं, जबकि कभी भी वह बाहर घुमने ही नहीं गये.
उनके ऊपर प्रति सप्ताह पांच लीटर पेट्रोल अवैध रूप से लेने का भी आरोप लगाया. सचिव को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के मुख्य बाजार में दूसरे चरण के दौरान आलू तथा प्याज के आढ़तियों को जमीन देने में बड़ी गड़बड़ी हुई. 10 बीघा जमीन को गैर कानूनी तरके से स्थानांतरित किया गया. इसके अलावा आगे आरोप लगाया गया है कि प्रधान बाजार क्षेत्र में नीलामी के लिए 10 लाख रुपये खर्च कर सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से ऑक्सन प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया था.
कुछ दिन बाद ही इस ऑक्सन प्लेटफार्म को बंद कर वहां 12 से 14 दुकान बना दिये गये. इस मामले को लेकर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि लाखों रुपये लेकर दुकान का निर्माण कराया गया है. उन्होंने इस मामले की भी जांच की मांग की है. इसके साथ ही विभिन्न दुकानों के मरम्मती के साथ-साथ रेगुलेटेड मार्केट बाजार परिसर में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं के विकास की मांग की गई है. संवाददाता सम्मेलन में आईएनटीटीयूसी के राज्य महासचिव सैदुल इस्लाम तथा उत्तर बंगाल क्षेत्र के सचिव आशीष चक्रवर्ती भी उपस्थित थे. संगठन के 150 सदस्यों को लेकर एक सभा भी की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.