सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 20 स्थित चित्तरंजन कॉलोनी में माकपा की दो महिला समर्थकों पर हमले करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. आरोप है कि शनिवार की रात को तृणमूल के कई समर्थक यहां आये और लक्ष्मी सरकार नामक माकपा समर्थक महिला को माकपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने के लिए कहा.
ऐसा नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. लक्ष्मी सरकार को बचाने आयी नीलु सरकार नामक एक महिला के साथ भी मारपीट किये जाने की घटना घटी है. पार्टी समर्थकों के साथ मारपीट की खबर मिलते ही माकपा के जिला सचिव जीवेश सरकार तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य वहां पहुंचे और दोनों महिलाओं तथा उनके परिवारवालों से मुलाकात की.
इस हमले के विरोध में वाम मोरचा ने एक जुलूस भी निकाला. माकपा नेता जीवेश सरकार का कहना है कि अगर शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे लोग और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपनी हार को तय मान कर आतंक की राजनीति कर रही है. वाम मोरचा के नेताओं व समर्थकों को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने भी दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की.