Advertisement
एडेड वार्डो को दाजिर्लिंग जिले में शामिल करने की मांग
सिलीगुड़ी वृहत्तर नागरिक मंच की शीघ्र होगी बैठक मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने का निर्णय सभी उम्मीदवारों को लिखेंगे चिट्ठी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत 14 एडेड वार्डो को जलपाईगुड़ी जिले में शामिल करने की मांग एक बार फिर से उठने की संभावना है. खासकर सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इसे एक मुद्दा बनाने […]
सिलीगुड़ी वृहत्तर नागरिक मंच की शीघ्र होगी बैठक
मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने का निर्णय
सभी उम्मीदवारों को लिखेंगे चिट्ठी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत 14 एडेड वार्डो को जलपाईगुड़ी जिले में शामिल करने की मांग एक बार फिर से उठने की संभावना है. खासकर सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इसे एक मुद्दा बनाने की तैयारी वृहत्तर सिलीगुड़ी नागरिक मंच ने की है. संगठन के उपाध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डो में से 14 वार्ड जलपाईगुड़ी जिले में पड़ते हैं.
इन वार्डो की आबादी करीब 4 लाख है और यहां के लोगों को किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य के लिए सिलीगुड़ी शहर से 55 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी जाना पड़ता है. श्री चटर्जी ने कहा कि नगर निगम चुनाव आम लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा देने के लिए होता है. सभी दल नागरिकों को अधिक से अधिक सेवा और सुविधा देने के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. आम लोगों को सरकारी काम-काज के लिए 55 किलोमीटर दूर न जाना पड़े, यह भी नागरिक सेवा है. यह बहुत ही अजीब स्थिति है कि यह 14 वार्ड सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में शामिल है, लेकिन इन वार्डो के लोगों के सरकारी काम-काज सिलीगुड़ी में नहीं होता है. इस मुद्दे को लेकर वह कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है.
श्री चटर्जी ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इस मुद्दे को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी चल रही है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को इस संबंध में चिट्ठी दी जायेगी. हालांकि अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. श्री चटर्जी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस, वाम मोरचा, भाजपा तथा कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 14 एडेड वार्डो में चुनाव लड़ रहे हैं. इन राजनीतिक दलों के नेताओं को इस समस्या के बारे में पूरी जानकारी है. ऐसे में इन राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को इस आशय का पत्र देकर इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने की अपील की जायेगी. श्री चटर्जी ने आगे कहा कि शीघ्र ही इस मुद्दे पर सिलीगुड़ी वृहत्तर नागरिक मंच की एक बैठक होगी और उस बैठक में उम्मीदवारों को पत्र दिये जाने पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement