25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी नगर निगम मामले में माकपा ने दी चेतावनी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के मुद्दे पर माकपा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बोर्ड की मियाद बढ़ाई जाती है, तो माकपा कानून का सहारा लेगी. जरूरी हुआ तो तृणमूल सरकार को कोर्ट में घसीटा जायेगा. तृणमूल सरकार को यह चेतावनी माकपा के जोनल कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सेनगुप्त ने […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के मुद्दे पर माकपा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बोर्ड की मियाद बढ़ाई जाती है, तो माकपा कानून का सहारा लेगी. जरूरी हुआ तो तृणमूल सरकार को कोर्ट में घसीटा जायेगा. तृणमूल सरकार को यह चेतावनी माकपा के जोनल कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सेनगुप्त ने दी है.

वह आज हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 6 महीने की अवधि पूरी होने के बावजूद तृणमूल सरकार अपनी क्षमता का दुरुपयोग करते हुए प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में लगी है, जो पूरी तरह गैर कानूनी है. कानूनन 6 महीने की अवधी पूरी होते ही निगम चुनाव कराने की जरूरत है. लेकिन चुनाव से आतंकित तृणमूल सरकार फिलहाल सिलीगुड़ी नगर निगम की चुनाव न हो, इसलिए प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाकर चुनाव कराने से कतरा रही है.

माकपा की सभा 14 को

माकपा जोनल कमेटी की सिलीगुड़ी इकाई की सभा14 फरवरी यानी शनिवार को होने जा रही है. यह सभा स्थानीय टिकियापाड़ा मैदान में शाम 4 बजे आयोजित होगी. यह जानकारी माकपा जोनल कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सेनगुप्त ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि इस समावेश को माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम, पूर्व मंत्री मानव मुखर्जी, अशोक भट्टाचार्य समेत जिला स्तर के नेता प्रधान वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे. श्री सेनगुप्त ने कहा कि यह समावेश ममता के मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार की आतंक-अत्याचार-अन्याय-अराजकता के खिलाफ किया जा रहा है. साथ ही निगम चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर भी तृणमूल सरकार की साजिशों को लोगों के सामने रखा जायेगा. साथ ही केन्द्र की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई के मुद्दे पर भी मंथन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें