वीरपाड़ा : राज्य सरकार द्वारा डुवार्स के वीरपाड़ा थनांतर्गत बांदापानी चाय बागान के अधिग्रहण के तीन महीने बाद भी बागान नहीं खोले जाने से बागान के 1250 चाय श्रमिक व कर्मचारी हताश है.
चाय श्रमिक व कर्मचारियों का कहना है कि 13 जुलाई 2013 से बागान बंद है. करीब 16 महीने तक बागान बंद रहने के बाद 17 अक्तूबर को राज्य सरकार की ओर से बागान का अधिग्रहण कर लिया गया. सभी ने सोचा था कि शायद राज्य सरकार उनके अभाव की यंत्रणा दूर कर देंगी, लेकिन तीन महीने हो गये, बागान चालू नहीं किया गया. बागान के कई युवक काम की तलाश में बाहर चले गये है.
शरीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति खासकर महिलाएं नदी के किनारे पत्थर तोड़ने का काम कर रुपये कमा रही है. बच्चे भी मांओं की मदद के लिए पत्थर तोड़ने जा रहे है. राज्य सरकार द्वारा चालू योजना के रुपये भी नहीं मिल रहे है. जिस कारण बागान के श्रमिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. चाय श्रमिकों द्वारा जल्द बागान खोलने की मांग की जा रही है.