17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा के जिला सम्मेलन में बवाल

जलपाईगुड़ी : माकपा के जिला सम्मेलन में विद्यालय के एनसीसी कैडेटों को रेड फोर्स का एप्रोन पहनाने पर विवाद खड़ा हो गया है. माकपा के वरिष्ठ नेताओं विमान बसु व सूर्यकांत मिश्र के सामने इस तरह से विद्यालय के छात्रों को रेड फोर्स का एप्रोन पहनाने के विवाद ने जोर पकड़ लिया है. तृणमूल के […]

जलपाईगुड़ी : माकपा के जिला सम्मेलन में विद्यालय के एनसीसी कैडेटों को रेड फोर्स का एप्रोन पहनाने पर विवाद खड़ा हो गया है. माकपा के वरिष्ठ नेताओं विमान बसु व सूर्यकांत मिश्र के सामने इस तरह से विद्यालय के छात्रों को रेड फोर्स का एप्रोन पहनाने के विवाद ने जोर पकड़ लिया है.
तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की है. इस घटना को लेकर जलपाईगुड़ी एनसीसी की 61वीं बटालियन व जलपाईगुड़ी जिला एक्स आर्मी एसोसिएशन नाराज है. शुक्रवार को माकपा के 75वें जिला सम्मेलन का पहला दिन था.
सभा में जलपाईगुड़ी के स्थानीय विद्यालय के 15-20 छात्रों के एनसीसी यूनिफॉर्म पर लाल रंग का एप्रोन पहना दिया गया. एप्रोन के सामने लिखा था रेड फोर्स व उसके ठीक नीचे माकपा का चिह्न् भी था.
सभा में शामिल होने आये राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र व विमान बसु का रेड फोर्स वाहिनी ने ही स्वागत किया. इतना ही नहीं, एनसीसी के ड्रेस में रेड फोर्स वाहिनी को माकपा के झंडोत्तलन के वक्त सैल्यूट करते भी देखा गया. कार्यक्रम के बाद एक छात्र ने कहा कि स्कूल के एक शिक्षक के निर्देश पर ही वे यहां एनसीसी के ड्रेस में आये थे. उन्हें जबरदस्ती रेड फोर्स का एप्रोन पहनाया गया.
स्कूल के एसोसिएटेड एनसीसी अफसर तपन चक्रवर्ती ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. छात्रों के शरीर पर इस तरह से राजनीतिक रंग चढ़ाने को लेकर अभिभावक भी नाराज दिखे. जलपाईगुड़ी एनसीसी की 61वीं बटालियन के अधिकारी रफीकुल इसलाम ने बताया कि एनसीसी गृह मंत्रलय के अधीनस्थ है. किसी राजनीतिक कार्यक्रम में एनसीसी कैडरों को शामिल नहीं किया जा सकता. सरकारी कार्यक्रम में एनसीसी कैडरों को ले जाने के लिए संबंधित विभाग से लिखित आवेदन लेना पड़ता है.
इस घटना से एनसीसी की प्रतिष्ठा गिरी है. मामले की जांच के बाद आवश्यकता होने पर संबंधित विद्यालय के एसोसिएटेड एनसीसी अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है. जलपाईगुड़ी एक्स आर्मी एसोसिएशन के अध्यक्ष विप्लव चक्रवर्ती ने बताया कि एक सैनिक जैसे अपने यूनिफॉर्म में रहते हुए किसी राजनीतिक दल का होकर काम नही कर सकता है, उसी तरह एक एनसीसी कैडर भी अपने यूनिफॉर्म में किसी राजनीतिक दल का कामनहीं कर सकता है.
माकपा नेता की सफाई
इस बारे में विमान बसु से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नही है. माकपा के जिला सचिव मंडली के सदस्य जीतेन दास ने बताया कि रेड फोर्स में शामिल बच्चे एनसीसी के कैडर नहीं थे, वे छात्र संगठन एसएफआइ के सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें