सिलीगुड़ी: हजरत (सरकार) मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलहे व सलम की जयंती कल यानी रविवार को र्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. इस मौके पर सिलीगुड़ी के अंजुमन खिदमते खल्क के नेतृत्व में शहर में रंगारंग जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा.
सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद सदरे आलम के अनुसार, 1486 साल पहले अरब के सरजमीं मक्का शहर में सुबह सादिक के वक्त पीर के रोज इस दुनिया में हजरत मोहम्मद तसरीफ लाये. अल्लाह ने अपने हबीब को सारे जहान वालों के लिए रखमत बनाकर भेजा. इसी नवी के योमेविलादत (जन्म दिन) के मुबारक मौके पर हम तमाम मुसलमान अपने रसूल के मोहब्बत में हर साल इस तारीख को जुलूस निकाला करते हैं.
इमाम गुलाम अरशद बरकाती ने बताया कि इस साल भी जुलूस-ए-मोहम्मदी सुबह 10 बजे स्थानीय खालपाड़ा स्थित शमसिया हाई मदरसा से शुरू होगी, जो विवेकानंद रोड, झंकार मोड़, वर्दमान रोड, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ होते हुए हाशमी चौक स्थित सिलीगुड़ी जामा मस्जिद पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रमों में तब्दील हो जायेगी. जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल धर्मावलंबी सलातो सलाम व दुआ करेंगे. इस दौरान विश्व शांति, मुल्क की तरक्की, साम्प्रदायिक सद्भाव की दुआ की जायेगी. अंजुमन खिदमते खल्क के अध्यक्ष जनाब इलियास अशरफी, सचिव जनाब मास्टर हाशिम अशरफी के अलावा कांग्रेस प्रायोजित अल्पसंख्यक सेल के दाजिर्लिंग जिला के चेयरमैन मुमताब हुसैन, सिलीगुड़ी नगर इकाई के प्रमुख सरताज हुसैन, अजीज मोहम्मद ने भी हजरत मोहम्मद की जन्म दिन पर सबों को मुबारकबाद दी.