29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप रोधी मकान बनाने पर अब जोर

सिलीगुड़ी: भूकंप के दृष्टिकोण से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास का इलाका बेहद संवेदनशील है. यह पूरा इलाका ही भूकंप प्रभावित जोन में शामिल है और यहां हर पल ही भूकंप आने एवं भूकंप से भारी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है. विशेषज्ञों ने भूकंप प्रभावित मामले में सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों को […]

सिलीगुड़ी: भूकंप के दृष्टिकोण से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास का इलाका बेहद संवेदनशील है. यह पूरा इलाका ही भूकंप प्रभावित जोन में शामिल है और यहां हर पल ही भूकंप आने एवं भूकंप से भारी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.

विशेषज्ञों ने भूकंप प्रभावित मामले में सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों को जोन-4 में शुमार किया है. इसी से भूकंप आने की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. विज्ञान के इतने तरक्की के बावजूद भूकंप को रोक पाना संभव नहीं हुआ है. विशेष सावधानी से ही भूकंप आने की स्थिति में जान-माल के नुकसान को बचाना संभव हो सकता है.

यह बातें आज सिलीगुड़ी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिलीगुड़ी इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सचिव अभिजीत घोष ने कही. उन्होंने कहा कि भूकंप के प्रभाव को देखते हुए सिलीगुड़ी में भूकंप रोधी मकान बनाये जाने चाहिए. सिलीगुड़ी में अभी भी लोग भूकंप को लेकर जागरूक नहीं हैं. घर बनाते वक्त मकान को भूकंप से बचाव के लिए आवश्यक कदम लोग नहीं उठा रहे हैं. जबकि घर के निर्माण के समय ही भूकंप से बचाव के उपाय भी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आम लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण ही ऐसा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

सिलीगुड़ी में 16 दिसंबर से आयोजित सिलीगुड़ी कार्निवाल के दौरान शहर के इंजीनियर भूकंप के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत करेंगे. पोस्टर तथा बैनरों आदि के जरिये लोगों को इस बारे में जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भूकंप रोधी मकान बनाने में अलग से काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वास्तविकता यह है कि बगैर कोई अतिरिक्त खर्च के भूकंप रोधी मकान बनाना संभव है. मकान बनाने के समय ये उपाय कर लिये जाने चाहिए. श्री घोष ने यह भी बताया कि भूकंप आने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इसके प्रति भी आम लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें