सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 5 के रामघाट विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच गया. वार्डवासियों ने दो दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि श्मशान घाट में सरकारी काम को नहीं रोका गया तो परियोजना को आग के हवाले कर दिया जायेगा.
श्मशान घाट में पुलिस संरक्षण में हो रहे विद्युत शवदाह चूल्हा के निर्माण के विरोध में सोमवार को भी इलाका वासियों ने 5 नंबर वार्ड नागरिक प्रतिवाद मंच के बैनरतले पूरे वार्ड में झाड़ू प्रदर्शन किया और रामघाट के सामने टायर जलाकर विरोध प्रकट किया. वहीं तृणमूल के अज्ञात लोगों द्वारा महिला प्रदर्शनकारियों को फोन कर बलात्कार करने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लोगों ने लगाया है.
प्रदर्शनकारियों की नेतृ गौरी दत्त ने कहा कि मंत्री गौतम देव के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में उसे पीटकर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से ही उसे और उसके पति को फोन पर मामला वापस लेने नहीं तो उन्हें जान से मारने एवं उसकी बेटी के साथ बलात्कर करने एवं महानंदा में जान से मार कर फेंक देने की धमकियां दी जा रही है. बीते 18 नवंबर को भी 8101466217 नंबर के मोबाइल से चार बार कॉल करके हमें धमकियां दी गयीं. उसी दिन सिलीगुड़ी थाने में इस कॉल के विरोध में एफआइआर दर्ज करायी गयी, लेकिन आज तक पुलिस किसी को गिरफ्तार करने की तो दूर की बात, इस मोबाइल नंबर के मालिक का भी पता नहीं लगा पायी है.