19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहे हैं गौतम देव : भाजपा

सिलीगुड़ी: विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर जारी विवाद के बीच भाजपा ने मंत्री गौतम देव पर आम लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने कहा है कि मंत्री के रवैये से रामघाट इलाके में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास में बाधक […]

सिलीगुड़ी: विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर जारी विवाद के बीच भाजपा ने मंत्री गौतम देव पर आम लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने कहा है कि मंत्री के रवैये से रामघाट इलाके में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास में बाधक नहीं है, भाजपा शहर का विकास करना चाहती है, लेकिन आम लोगों को डरा-धमका कर कोई भी काम करना सही नहीं है.

उन्होंने मंत्री गौतम देव पर निशाना साधते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में बहुत कुछ करना बाकी है. विभिन्न सड़कों की हालत खराब है. स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. राज्य में परिवर्तन की सरकार बनने के बाद से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मंत्री गौतम देव को स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने तथा सिलीगुड़ी के विभिन्न सड़कों की मरम्मत कराने जैसे कार्यो पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रामघाट का इलाका घनी आबादी वाला इलाका है और मंत्री वही पर शवदाह गृह का निर्माण क्यों करना चाहते हैं, यह भी अपने आप में रहस्यमय है. उन्होंने कहा कि रामघाट से आधे या फिर एक किलोमीटर की दूरी पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराते, तो ऐसी परिस्थिति नहीं होती. यह सही है कि सिलीगुड़ी में एक और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की आवश्यकता है. वार्ड नंबर एक के किरणचंद श्मशान घाट में शवदाह के लिए दो विद्युत चूल्हे लगे हुए हैं जिसमें से एक के अधिकांश समय बंद रहने के कारण परेशानी होती है. शव जलाने के लिए लोग दिन के बारह बजे आते हैं तो शवदाह होते-होते रात के दस बज जाते हैं.

लाइन लगाकर शवदाह करना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि किरणचन्द्र श्मशान घाट में दोनों विद्युत चूल्हे को चालू रखने की आवश्यकता है. इसके अलावा किरणचन्द्र श्मशान घाट में इतनी जगह है कि वहां और भी दो विद्युत चूल्हे लगाये जा सकते हैं. उन्होंने इसी श्मशान घाट में नये चूल्हे बनाने की मांग की. श्री दास ने शनिवार को रामघाट इलाके में तृणमूल की रैली के दौरान विभिन्न घरों में पुलिस तलाशी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस दल दास होकर काम कर रही है. तृणमूल नेताओं के इशारे पर पुलिस के लोग विरोधी दलों के नेताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी फंसा रहे हैं. पूर्व वाम मोरचा सरकार में पुलिस की जो भूमिका थी वही आज भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें