आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेण्डी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने तमाम स्कूलों से नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी मांगा है.
बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्टूडेंटस से बोर्ड सीधे वार्तालाप करें, इसके लिए बोर्ड के पास इ मेल आइडी और मोबाइल नंबर रहना जरूरी है.
बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी तमाम स्कूलों को भेज दी गयी है. सभी स्कूलों को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है. 25 अगस्त तक सभी स्कूलों को अपना सारा डिटेल्स भेज देना है.
ऑनलाइन भेजनी है जानकारी
स्कूलों को स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी ऑनलाइन सीबीएसइ की वेबसाइट पर भेजनी है. बोर्ड के अनुसार स्टूडेंटस की जानकारी भेजने के साथ स्कूल अपना एफिलिएशन नंबर और यूजर आइडी भी पास वर्ड के साथ बोर्ड को भेजेंगे. इससे उन स्कूलों को पकड़ा जा सकेगा, जिनकी सीबीएसइ की मान्यता समाप्त हो गयी है.
एकेडेमिक सेशन 2014-15 के लिए जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर और इ- मेल आइडी से स्टूडेंट्स की संख्या का पता चलेगा. इससे बोर्ड को उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र तैयार करने में सुविधा होगी. इस बार बोर्ड की ओर से उतनी ही उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे, जितनी स्टूडेंट्स की संख्या होगी. बोर्ड की ओर से 2013-14 के एकेडेमिक सेशन में कुल स्टूडेंट्स की संख्या की भी जानकारी देनी है. इसके अलावा नौवीं से 12वीं तक के 2014-15 की तमाम जानकारी स्कूल को देनी है.