घायल भाजपा कार्यकर्ता मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पत्नी को भी लगी चोट
मालदा : बिजली चोरी का प्रतिवाद करने पर एक भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. हमले में पति की जान बचाने के लिये आगे आयी पीड़ित की पत्नी भी जख्मी हुई थी. बुधवार की रात को यह घटना विष्णवनगर थानांतर्गत कुम्भीरा ग्राम पंचायत अंतर्गत सुखपाड़ा गांव में हुई है. घटना के बाद पीड़ित महादेव मंडल (50) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
वहीं, उनकी पत्नी अर्चना मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. पीड़ितों के पक्ष से वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, जिला तृणमूल के पक्ष से कहा गया है कि ग्रामीण मसले को लेकर यह घटना हुई है जिसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस सूत्र के अनुसार पिछली रात को भाजपा कार्यकर्ता महादेव मंडल बाजार से घर लौट रहे थे. उसी समय तृणमूल के पंचायत सदस्य मिठुन साहा अपने दलबल के साथ उनपर आक्रामक होते हुए उनसे मारपीट शुरु कर दी. आरोप है कि महादेव मंडल पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला किया. उन्हें बचाने के लिये आयीं अर्चना मंडल भी जख्मी हो गयीं.
अर्चना मंडल का आरोप है कि गांव में ट्रांसफॉर्मर बैठाने को लेकर महादेव मंडल और मिठुन साहा के बीच विवाद शुरु हुआ. लंबे समय से मिठुन साहा और उनका परिवार चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. इसका प्रतिवाद करने पर महादेव मंडल पर उन लोगों ने जानलेवा हमला किया. वहीं, तृणमूल के जिला महासचिव शुभमय बसु ने बताया कि घटना के पीछे कोई राजनीति कारण नहीं है.
ग्रामीण विवाद को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय गांगुली ने बताया कि उनके कार्यकर्ता पर हमला किया गया है. सही घटना को दबाने की कोशिश चल रही हे. इसके खिलाफ हम लोग आंदोलन करेंगे. एसपी आलोक राजोरिया ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
