कर्सियांग : तीन – चार दिनों से कर्सियांग के मौसम में बदलाव दिखने लगा है. कर्सियांग का मौसम सुहावना होने के कारण लोगों ने राहत की सांसे ली है. मौसम में बदलाव होने के कारण कर्सियांग बाजार में लोगों की चहल -पहल में वृद्धि होने लगी है. सुबह से शाम तक लगातार धूप निकलने के कारण अचानक मौसम में बदलाव होने से ठंड का अहसास कम होने लगा है.
धीरे -धीरे गर्म कपडों के प्रयोग में लोगों के बीच कमी दिखने लगी है. अपना नाम प्रकाश में नहीं लाने का आह्वान करते हुए गर्म कपड़ों के एक थोक बिक्रेता ने बताया कि मौसम सुहावना होने के कारण अब गर्म कपड़ों की बिक्री प्रायः थम गयी है. उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री खूब हुई.