जाड़े में हल्की बारिश के चलते इस बार गुलाब के उत्पादन में कमी से दाम में तेजी की संभावना
Advertisement
वेलेंटाइन डे पर गुलाब का बढ़ जाता है क्रेज
जाड़े में हल्की बारिश के चलते इस बार गुलाब के उत्पादन में कमी से दाम में तेजी की संभावना मालदा : दो रोज बाद ही वैलेंटाइन डे यानी प्रेम दिवस है. पश्चिमी सभ्यता से भारत जैसे एशियाई देशों में आयी इस परंपरा का चलन बढ़ चला है. आजकल प्रेमी युगल के अलावा दोस्तों में भी […]
मालदा : दो रोज बाद ही वैलेंटाइन डे यानी प्रेम दिवस है. पश्चिमी सभ्यता से भारत जैसे एशियाई देशों में आयी इस परंपरा का चलन बढ़ चला है. आजकल प्रेमी युगल के अलावा दोस्तों में भी घनिष्ठता बढ़ाने के लिये गुलाबों के आदान प्रदान का चलन बढ़ चला है. हालांकि इस बार जाड़े में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड के चलते गुलाब की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है.
मांग के अनुरुप उत्पादन कम होने से कृत्रिम खुशबूवाली गुलाब की मांग बढ़ गयी है. हालांकि ज्यादातर किशोर उम्र के लड़के लड़कियां असली गुलाब देने के पक्ष में हैं. प्रेमी युगलों कहना है कि दाम चाहे ज्यादा हो, साल में एक रोज ही वैलेंटाइन डे आता है. इसलिये गुलाब के मूल्य ज्यादा मायने नहीं रखते हैं.
मालदा अतुल मार्केट फूल व्यवसायी समिति के सदस्य आदित्य बारुई ने बताया कि प्रति 100 गुलाब की थोक कीमत 700-800 रुपये है. इन्हें बेचने के लिये न्यूनतम 12 से 14 रुपये रखना पड़ेगा.
राणाघाट, हावड़ा, कोलाघाट से अधिकतर गुलाब आते हैं. एक अन्य फूल व्यवसायी स्वाधीन साहा ने बताया कि मालदा जिले में गुलाब की खेती नहीं होती है. इन्हें बाहर से मंगाया जाता है. बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा गुलाब उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से भी मंगाया जाता है. उन्होंने कहा कि केवल वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर गुलाब की मांग रहती है.
बागवानी विभाग के सूत्र के अनुसार जिले के बाहर से गुलाब की आवक होती है. उसके बाद इन्हें कोल्ड स्टोरेज में रखकर धीरे धीरे बाजार में छोड़ा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement