सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की बागडोगरा थाना पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में बागडोगरा थाना पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में पांच शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक पिस्तैल तथा पांच बाइक भी जब्त किया है.
Advertisement
बागडोगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरों का गिरोह
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की बागडोगरा थाना पुलिस ने लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में बागडोगरा थाना पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में पांच शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक पिस्तैल तथा पांच बाइक भी जब्त किया है. मंगलवार को बागडोगरा […]
मंगलवार को बागडोगरा थाना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वेस्ट जोन 2 के एसीपी विदित राज बुंदेश ने बताया कि बागडोगरा थाना क्षेत्र में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी थी. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2019 को बागडोगरा थाना के रानीडांगा हाथभरा जोत इलाके में तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक बैंक कर्मी से पिस्तौल की नोंक पर तीन लाख रुपये लूट
फरार हो गये थे.
जबकि दो जनवरी 2020 को टाईपुर टी स्टेट में इसी तरह एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पैसा लुटने का प्रयास किया गया. जांच में जुटी बागडोगरा थाना पुलिस ने अधीर सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. टीआई परेड के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कृष्णा मिंज का नाम सामने आया. उसी इलाके से कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को फूलबारी इलाके में रहने वाले संजय राय तथा मनोज राय के बारे में पता चला.
सभी को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद बागडोगरा थाना पुलिस ने इस गिरोह के मुखिया प्रदीप राय को हासखोआ इलाके से गिरफ्तार किया. प्रदीप के पास से पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल तथा बाइक भी जब्त की.
उन्होंने बताया कि पांच में से दो बाइक का इस्तेमाल लूटपाट को अंजाम देने के लिए किया था. उन्होंने बताया कि लुटेरा गिरोह का मुखिया एनजेपी थाना इलाके का रहने वाला है. लेकिन पिछले तीन चार महीने से बागडोगरा थाना के हासखोआ इलाके में रहकर वहीं से इन घटनाओं को अंजाम देता था. जबकी संजय राय तथा मनोज राय फांसीदेवा, फूलबारी, बागडोगरा इलाके में लूटपाट की अन्य घटनाओं में संलिप्त थे.
एसीपी ने बताया कि इन दोनों घटनाओं में इस गिरोह का हाथ था. उन्होंने कहा कि अन्य थानों में इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सभी पांचों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक रिमांड पर लेकर फिर से पुलिस इन लोगों से पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement