चांचल थाना के जियागाछी इलाके में रविवार रात को एनएच 81 पर लॉरी व मारुति के बीच हुई टक्कर
Advertisement
मालदा : भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत
चांचल थाना के जियागाछी इलाके में रविवार रात को एनएच 81 पर लॉरी व मारुति के बीच हुई टक्कर तीनों मृतक मालदा थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके के रहनेवाले थे मालदा : एनएच 81 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा चांचल थानांतर्गत जियागाछी इलाके में रविवार रात […]
तीनों मृतक मालदा थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके के रहनेवाले थे
मालदा : एनएच 81 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा चांचल थानांतर्गत जियागाछी इलाके में रविवार रात को हुई. जानकारी के मुताबिक लॉरी और मारुति के बीच टक्कर में मारुति चालक समेत तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया.
वहीं लॉरी और मारुति को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. हादसे के बाद लॉरी का चालक फरार हो गया. मृतकों की शिनाख्त सइदुर रहमान, मोहम्मद आसिरुद्दीन और आमिरुल इस्लाम के रूप में की गयी. ये तीनों मालदा थाना अंतर्गत नवाबगंज इलाके के निवासी थे. रविवार रात को एनएच 81 पर जियागाछी मस्जिद के निकट गोलाई पर मोड़ने के दौरान मारुति की जोरदार टक्कर चांचल से आ रही बड़ी लॉरी से हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि मारुति के परखच्चे उड़ गये. जिसमें चालक सइदुर रहमान और अन्य दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत यात्रियों के परिवार के अनुसार आमिरुल इस्लाम टावर में काम करने वाले श्रमिकों का सप्लायर था.
ये दोनों श्रमिक की तलाश में ही निकले थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आगे चलकर एक गोलाई है. लेकिन वहां किसी तरह का बैरीकेड नहीं है. इस वजह से वहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की जांच चल रही है. फरार लॉरी चालक की तलाश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement