19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में तृणमूल का धरना-प्रदर्शन घंटों तक दफ्तर में फंसे रहे मेयर

तृणमूल ने मेयर पर पक्षपात का लगाया आरोप 40 नंबर वार्ड के लोगों ने भी एसएमसी का किया घेराव, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव का दिन जैसे जैसे सामने आ रहा है वैसे ही एसएमसी का माकपा बोर्ड नागरिक परिसेवा को लेकर विरोधी दलों का निशाना बन रही है. […]

तृणमूल ने मेयर पर पक्षपात का लगाया आरोप

40 नंबर वार्ड के लोगों ने भी एसएमसी का किया घेराव, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव का दिन जैसे जैसे सामने आ रहा है वैसे ही एसएमसी का माकपा बोर्ड नागरिक परिसेवा को लेकर विरोधी दलों का निशाना बन रही है. तृणमूल पार्षदों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में माकपा बोर्ड ने उन्हें हर तरफ से वंचित रखा है. आरोप है कि 37 नंबर वार्ड में रहने वाले वृद्ध वृद्धाओं को एक वर्ष से सामाजिक भत्ता, विधवा भत्ता व वृद्धा भत्ता जैसी सुविधा नहीं मिल रही है.
इसको लेकर सोमवार को 37 नंबर वार्ड पार्षद रंजन शील शर्मा के नेतृत्व में इलाके के वृद्ध-वृद्धाओं ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गये. दोपहर से लेकर शाम तक चलने वाले विरोध प्रदर्शन की वजह से मेयर कई घंटों तक अपने कमरे में फंसे रहे. इस प्रकार के क्रियाकलापों को मेयर ने अशोभनीय करार दिया है.
दूसरी ओर 14 सूत्री मांगों के सममर्थन में 40 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी की ओर से सोमवार दोपहर को सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव कर एसएमसी के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया.
परिमल मित्र के तृणमूल में शामिल होने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डों में से 18 पार्षद वार्ड तृणमूल के कब्जे में चला गया है. बाकी के बचे वार्डों में सीपीएम, कांग्रेस तथा भाजपा का कब्जा है. तृणमूल पार्षदों का आरोप है कि माकपा विकास कार्यों में भेद-भाव कर रही है. जबकि सीपीएम के वार्डों को मेयर हर प्रकार की सुविधा मुहैया करा रहे हैं.
इस संबंध में नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार ने बताया कि ओल्ड एज पेंशन फरवरी 2019 से लंबित पड़ा है. दिव्यांगों को भी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके अलावे लाभार्थियों को पार्षद फंड से मिलने वाला भत्ता भी डेढ़ वर्षों से बाकी है. इस मामले को लेकर कई बार मेयर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया.
रंजन सरकार ने बताया कि मेयर बीमार है, ये उन्हें भी मालूम है. लेकिन इतनों दिनों तक मेयर नीतियों की बात करते आये हैं. अगर उन्होंने अपने नीतियों का पालन किया होता तो लोगों को बार-बार यहां क्यों आना पड़ रहा है? रंजन सरकार ने बताया कि मेयर देश विदेश घूम रहे है. दिन प्रतिदिन शहर में नागरिक परिसेवा समाप्त होती जा रही है. डर से माकपा पार्षद तथा एमएमआईसी भी मेयर के सामने मुंह नहीं खोलते हैं.
रंजन सरकार ने बताया कि परिमल मित्र के साथ एसएमसी के एक कर्मचारी अनिल गोंद ने तृणमूल में योगदान दिया था. उसे भी फोन कर काम से निकालने की धमकी दी गई. रंजन सरकार ने बताया कि बीमार असहाय लोग अपने हक के लिए बाहर धरने पर बैठे रहे, लेकिन मेयर एक बार भी उन लोगों से मिलने नहीं गये.
वहीं 40 नंबर वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में लोग सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान इलाके के विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षद ने एसएमसी के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया को ज्ञापन सौपा. सत्यजीत अधिकारी ने भी मेयर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में रहने वाले लोग वृद्धा भत्ता से वंचित है.
दुर्गानगर इलाके में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है. हाईड्रेनों की नियमित सफाई नहीं हो रही है. सत्यजीत ने बताया कि एक ओर आये दिन शहर के बाजारों में अग्निकांड की घटना घट रही है. जबकि 40 नंबर वार्ड के इस्कॉन रोड व अन्य कई इलाकों में बिना ट्रेड लाइसेंस तथा फूड लाइसेंस के गैस जलाकर खाने पीने का अवैध व्यापार हो रहा है. इस पर सिलीगुड़ी नगर निगम के माकपा बोर्ड का कोई ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें