भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को लेकर उठे सवाल
Advertisement
जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ मंजूर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को लेकर उठे सवाल जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में मेडिकल कॉलेज का बनना तय है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नाम से सहमतिपत्र भेजे जाने को लेकर सवाल पैदा हुए हैं. तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में मेडिकल कॉलेज का बनना तय है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नाम से सहमतिपत्र भेजे जाने को लेकर सवाल पैदा हुए हैं. तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि राज्य सरकार को दरकिनार कर यह पत्र देना पूरी तरह अनुचित है. हालांकि अभी तक यह तथाकथित पत्र नहीं मिला है.
शुक्रवार को जिला रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन और एसजेडीए के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन ने मेडिकल कॉलेज के लिये निर्धारित 16-16 मिलाकर 32 एकड़ जमीन के दो प्लाटों का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के लिये 20 एकड़ जमीन पर्याप्त है. विजय चंद्र बर्मन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिये सरकार ने 325 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. सरकारी निर्देश के आते ही निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा.
वहीं, जिले के सीएमओ डॉ. रमेंद्र नाथ प्रामाणिक ने बताया कि हम लोगों ने पहले ही सभी रिपोर्ट, जमीन के दस्तावेज राज्य सरकार को भेज दी है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आया है. लेकिन जमीन का जायजा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement