घटना में अबतक तीन गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
भाजपा की ओर से प्रशासन पर लगातार बढ़ रहा है दबाव
बालुरघाट : आखिरकार गंगारामपुर के नंदनपुर में भाजपा समर्थक शिक्षिका के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी नंदनपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान अमल सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार दोपहर को अमल सरकार को गंगारामपुर थाने के रतनपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया. गंगारामपुर थाने की ओर से आरोपी के सात दिनों के पुलिस रिमांड का आवेदन किया गया. हालांकि घटना के दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उन्हें खोज रही है.
उल्लेखनीय है कि गंगारामपुर थाने के नंदनपुर स्थित निवास पर पेशे से शिक्षका स्मृतिकणा दास व उनकी मां रहती हैं. उनकी दीदी सोमा दास की काफी पहले शादी हो गयी है. स्मृतिकणा दास स्थानीय सयरापुर हाईस्कूल के बांग्ला विभाग की पारा टीचर हैं. आरोप है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कराया जा रहा है.
इसके लिए स्कूल शिक्षिका से 24 फुट जमीन लिया गया, जबकि दूसरों से सिर्फ 12 फुट जमीन लिया गया. इसका विरोध करने पर स्मृतिकणा दास व उसकी दीदी सोमा को लोहे के रज से मारपीट करने का आरोप स्थानीय तृणमूल नेता ग्राम पंचायत के उपप्रधान अमल सरकार सहित अन्यों पर लगा.
आरोप है कि विरोध के दौरान शिक्षिका के पैर को रस्सी से बांधकर उसे खींचते हुए सड़क पर ले जाने का वीडीओ सोशल मीडिया में वायरल हो गया. घटना के बाद शिक्षिका व उसकी दीदी को गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद अगले दिन रविवार को अमल सरकार सहित पांच लोगों के खिलाफ शिक्षिका व परिवारवालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी. घटना को लेकर भाजपा की ओर से प्रशासन पर लगातार दबाव बढ़या जा रहा है.
साथ ही वायरल वीडीओ देखकर बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने इसे मध्ययुगीय बर्बरता बतायी. उन्होंने आरोपियों की कड़ी सजा की मांग की है. सोमवार सुबह गंगारामपुर थाना पुलिस आरोपियों में गोविंद सरकार (33) व तपन शील (30) को गिरफ्तार किया. गुरुवार को घटना के मुख्य आरोपी अमल सरकार (45) को गिरफ्तार कर लिया. उसे आज ही अदालत में पेश किया गया.
गंगारामपुर महकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वांग जेन भूटिया ने बताया मुख्य आरोपी के इलाके में छिपे होने की खबर पाकर उसे गिरफ्तार किया गया. घटना में अन्य दो लोगों की तलाश जारी है.
