मालबाजार : रक्तेर बंधने सचेतनता यात्रा के नाम से बारासात के एक स्वयंसेवी संगठन ऑल इंडिया वोलंटरी ब्लड एसोसिएशन के पक्ष से बीते दो फरवरी से मोटरबाइक रैली निकाली गयी है. सुरक्षित रक्तदान और थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से यह रैली गुरुवार को उदलाबाड़ी पहुंची. उसके बाद संगठन के करीब 120 युवा सदस्यों ने उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत परिसर में शिविर आयोजित किया. इस शिविर में सदस्यों ने थैलेसीमिया के मरीजों के लिये सुरक्षित रक्तदान के महत्व पर रोशनी डाली. यह रैली 11 फरवरी तक चलेगी.
उल्लेखनीय है कि इस बाइक रैली का मकसद थैलेसीमिया मुक्त समाज का गठन करना है जिसके लिये संगठन के सदस्य उत्तर चौबीस परगना के अलावा नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग जिलों में प्रचार करेंगे.
आज उदलाबाड़ी के शिविर में मुख्य रुप से संगठन के महासचिव दिलीप मंडल, पंचायत प्रधान मधुमिता घोष और समाज सेवी तमाल घोष की उपस्थिति रही. दिलीप मंडल ने कहा कि हमारे देश में रक्त का एक बड़ा हिस्सा पेशेवर रक्तदाताओं से आता है जो विभिन्न तरह के रोग जैसे सिफिलीस, हेपाटाइटिस बी, सी और एड्स से पीड़ित होते हैं. इसलिये थैलेसीमिया से मुक्त समाज के गठन के लिये सुरक्षित रक्त का विशेष महत्व है जिसके बारे में संगठन अभियान चला रहा है.