कर्सियांग : ओडिशा के बालेश्वर में संपन्न होनेवाले 58 वें आईबीबीएफएफ(इंडियन बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन )जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप -2020 में शामिल होने के लिए दार्जिलिंग पहाड़ के तीन बॉडी बिल्डरों सहित तीन प्रतिनिधियों की टीम बालेश्वर के लिए प्रस्थान हुए.
8 फरवरी से दो दिवसीय इस चैम्पियनशिप में दार्जिलिंग पहाड़ के तीन प्रतियोगियों में क्रमशः छाम्बा भोटिया,सागर खाती व निमा तामांग गये हैं. गोरखालैंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधियों के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक द्वय बसंत थापा व ओम प्रकाश चौरसिया सहित राज्य स्तरीय निर्णायक सूरज सार्की प्रस्थान हुए हैं.
प्रतिनिधि टीम के सदस्य बसंत थापा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में दार्जिलिंग पहाड़ के प्रतियोगियों को शामिल कराने में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक व आईबीबीएफएफ निर्णायक समिति के अध्यक्ष गनु बहादुर गिरी का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके अलावा दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के अन्य बडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा है.