10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट्ठी व फोन के माध्यम से डरा रही है तृणमूल : राजू बनर्जी

सीएए के समर्थन में व्यवसायियों से मिले भाजपा नेता कूचबिहार : भाजपा नेता राजू बनर्जी ने सीएए के समर्थन में कूचबिहार में प्रचार किया. प्रचार पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए श्री बनर्जी ने विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर आक्रमण किया. उन्होंने कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

सीएए के समर्थन में व्यवसायियों से मिले भाजपा नेता

कूचबिहार : भाजपा नेता राजू बनर्जी ने सीएए के समर्थन में कूचबिहार में प्रचार किया. प्रचार पर निकलने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए श्री बनर्जी ने विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर आक्रमण किया.
उन्होंने कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अब कोई भी नहीं है. गिरगिट से भी ज्यादा तेज गति से ममता अपना रंग बदलती है. 2005 में ममता ने ही इन लोगों को नागरिकता देने के लिए संसद में आवाज उठायी थी. आज विरोध कर रही है. हमें पता चला है कि यहां लोगों के पास एक चिट्ठी भेजी जा रही है.
उस चिट्ठी में कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक दफ्तर से भेजने की बात लिखी हुई है. चिट्ठी में लिखा हुआ है कि सूत्रों से हमें पता चला है कि आप बांग्लादेश से अवैध रूप से यहां आये हैं. लोगों को डराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही यह सब किया जा रहा है. वर्तमान में भाजपा के तीन कर्मियों के पास चिट्ठी भेजा गया है. इसकी सही जांच होनी चाहिए.
श्री बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जनसमर्थन नहीं है, जिस कारण ही वह इस तरह से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ चिट्ठी ही नहीं, भाजपा कर्मियों से फोन पर उनकी मीटिंग के बारे में पूछा जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि जिला शासक दफ्तर से फोन किया गया है. हम इन घटनाओं की भी सही से जांच चाहते है. इन विषय को लेकर हम कानूनी कदम उठायेंगे. साथ ही कूचबिहार जिले के सभी थानों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
राजू बनर्जी ने नगरपालिका में नियुक्त प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाई भतीजे को नौकरी दी गयी है. जो अस्थायी कर्मी काफी दिनों से काम कर रहे हैं, उनकी तरफ सोचा तक नहीं गया. उन्होंने कहा कि पेयजल के प्रकल्प को लेकर काफी दिनों से काम चल रहा है. करोड़ करोड़ रुपये आ रहे हैं, लेकिन घपला किया जा रहा है और काम नहीं हो रहा है. नगरपालिका भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भाजपा की बोर्ड बनी तो इन सब पर कार्रवाई होगी.
श्री बनर्जी ने कूचबिहार शहर के भवानी गंज बाजार में सीएए को लेकर व्यवसायियों के बीच प्रचार किया. भवानी गंज बाजार के मीना कुमारी चौराहा पर उन्होंने लोगों को सीएए के संबंध में जानकारी दी. सात ही परचे भी बांटे. इस दौरान कूचबिहार जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय, राज्य भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष अली हसन, जिला भाजपा के साधारण सचिव संजय चक्रवर्ती, कूचबिहार शहर मंडल भाजपा उत्तर व दक्षिण मंडल के अध्यक्ष पंकज बुचा, मानस घोष आदि नेता शामिल थे.
इससे पहले कूचबिहार शहर के 20 नंबर वार्ड के 5 परिवार सदस्य तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. जिला भाजपा कार्यालय में इन सभी को भाजपा का झंडा थमा कर जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल किया.
इधर, चिट्ठी भेजने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि एनआरसी व सीएए को लेकर भाजपा लोगों में अफवाह फैला रही है. इस तरह की घटना में तृणमूल कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं है. ना ही पुलिस प्रशासन इसमें साथ शामिल है. मुख्यमंत्री के पास इन विषयों के लिए समय भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें