मालबाजार : प्लाईवुड कारखाने में बुधवार तड़के तीन बजे अग्निकांड की घटना हो गयी. कारखाने में आग लगने के बाद भारी नुकसान पहुंचा है. यह घटना मालबाजार के मौलानी हरिसेवा इलाके में हुई है. कारखाना के कर्मचारियों व पुलिस के मुताबिक अगलगी में करीब 4-5 रुपये के नुकसान का अनुमान है.
अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद मयनागुड़ी व मालबाजार से दमकल की दो गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी मिली है कि मंगलवार की रात 11 बजे तक प्लाईवुड कारखाने में मजदूरों ने काम किया. इसके बाद कारखाना बंद कर दिया गया. रात के लगभग तीन बजे कारखाना के सुरक्षाकर्मी सुबल राय ने आग देखकर चिल्लाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास के लोग व स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान तृप्तीकणा राय बर्मन व कारखाना पहुंचकर दमकल को सूचना दी.
खबर पाकर मयनागुड़ी व मलबाजार से दो गाड़ियां पहुंचकर तीन घंटे के प्रयास से आग को काबु में किया. क्रांति आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कारखाने का प्रभारी कर्मचारी अरूणामय साव ने बताया कि बुधवार को कारखाने में साप्ताहिक छुट्टी थी. बुधवार तड़के कारखाने में अग्नीकांड से मशीन, कच्चामाल, बिजली सहित काफी नुकसान हुआ है.