मालबाजार : मालबाजार ब्लॉक के कठामबाड़ी मजार पर 8 व 9 फरवरी को हजरत शाह अब्दुल जलील का 19 वां वार्षिक उर्स मोबारक मेला शुरू होने जा रहा है. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. स्थानीय मजार शरीफ सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब अफछर अली ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तरबंगाल के विभिन्न हिस्से से बड़ी संख्या में लोग यहां हाजिर होते हैं.
इस अवसर पर 8 फरवरी को मजार परिसर में रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा. 9 फरवरी को मेले के साथ ही सर्वधर्म चर्चा सभा आयोजित होगी. मालदा व हल्दीबाड़ी सहित विभिन्न इलाकों से आये पंडित व मौलाना इस चर्चा में हिस्सा लेंगे.