27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के साथ किया जा रहा डेटा संग्रह

सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इससे निपटने के लिए दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम को तैनात किया गया है. टीम द्वारा […]

सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इससे निपटने के लिए दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी पुख्ता इंतजाम किये हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम को तैनात किया गया है.

टीम द्वारा यात्रियों का संपूर्ण डेटा संग्रह करने के साथ उनके स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी छह बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा सिलीगुड़ी से सटे सीमांत इलाकों में भी हेल्थ कैंप बनाये गये हैं.
मंगलावर को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल दार्जिलिंग के सीएमओएच डॉ प्रलय आचार्य ने ये जानकारी दी.डॉ प्रलय आचार्य ने बताया कि नेपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 26 जनवरी से ही सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी खास नजर रखी जा रही है.
उन्होंने कहां कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर कई अंतरराष्ट्रीय विमान आते हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के साथ उनका डेटा संग्रह किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विमान से उतरते ही विदेशी यात्रियों से सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म पर भी हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 दिनों तक यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें