17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार दो बांग्लादेशी युवकों की कोर्ट में पेशी

एसएसबी ने शनिवार को पानीटंकी चेक पोस्ट से किया था गिरफ्तार खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन पानीटंकी चेक पोस्ट के जवानों ने नियमित जांच के दौरान शनिवार को दो बांग्लादेशी युवक बिलाल हुसैन (23) और हकीम अब्दुल (19) को गिरफ्तार किया था. रविवार को दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया […]

एसएसबी ने शनिवार को पानीटंकी चेक पोस्ट से किया था गिरफ्तार

खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन पानीटंकी चेक पोस्ट के जवानों ने नियमित जांच के दौरान शनिवार को दो बांग्लादेशी युवक बिलाल हुसैन (23) और हकीम अब्दुल (19) को गिरफ्तार किया था. रविवार को दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो बांग्लादेशी नागरिकों को नियमित जांच के दौरान जब रोक कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों बिना वैध दस्तावेज के भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे 31 जनवरी को भारत-बांग्लादेश सीमांत चेंगड़ाबांधा बुड़ीमारी के रास्ते अवैध रूप से एजेंटों की मदद से भारत में दाखिल हुए थे. दोनों ने बताया कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कराने के लिए एजेंट को 60-60 हजार रुपये दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें