24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए व एनआरसी के खिलाफ तृणमूल का धरना-प्रदर्शन

सीएए/एनआरसी जैसे काला कानून को रद करने की मांग को लेकर तृणमूल ने पेटला में दिया धरना दिनहाटा : सीएए/एनआरसी जैसे काला कानून को रद करने की मांग को लेकर तृणमूल की ओर से पेटला में धरना प्रदर्शन किया गया. रविवार को दिनहाटा-1 ब्लॉक अंतर्गत पेटला बाजार संलग्न सड़क के किनारे सुबह कई घंटे तक […]

सीएए/एनआरसी जैसे काला कानून को रद करने की मांग को लेकर तृणमूल ने पेटला में दिया धरना

दिनहाटा : सीएए/एनआरसी जैसे काला कानून को रद करने की मांग को लेकर तृणमूल की ओर से पेटला में धरना प्रदर्शन किया गया. रविवार को दिनहाटा-1 ब्लॉक अंतर्गत पेटला बाजार संलग्न सड़क के किनारे सुबह कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया.

सिताई विधानसभा केंद्र से विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे सिताई विधानसभा कार्यकारिणी कमेटी के संयोजक और जिला परिषद के कार्याध्यक्ष नूर आलम होसेन, दिनहाटा-1 पंचायत समिति के सदस्य प्रसन्न देव शर्मा, समरेश देव, तृणमूल एससी/एसटी/ओबीसी सेल के एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष पुलक चंद्र बर्मन, जिला परिषद के मेंटर सुबल राय, पूर्व अंचल प्रधान तपन बर्मन, तृणमूल के पेटला अंचल संयोजक शाहिदुल इस्लाम.

तृणमूल नेता जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने बताया कि राज्य नेतृत्व में अगले सात रोज तक एनआरसी/सीएए/एनपीआर के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन को हम लोग और तीव्र से तीव्रतर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें